दिल्ली पुलिस से डेली हंट का समझौता: साइबर सिक्योरिटी, महिला सुरक्षा के लिए करेंगे जागरूक, ड्रग्स से भी करेंगे सचेत

Published : Jun 13, 2023, 05:24 PM ISTUpdated : Jun 13, 2023, 05:39 PM IST
 Meerut news Girl abducted from delhi raped by brother in law rescued by police

सार

दिल्ली पुलिस के साथ की गई साझेदारी में न्यूज के विशाल प्लेटफार्म और इससे जुड़े रीडर्स को महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। इन सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को संवेदनशील भी बनाया जाएगा। 

Campaign against cyber security Drugs and women security: भारत में लोकल न्यूज एग्रीगेटर प्लेटफार्म डेली हंड व एक न्यूज पोर्टल ने दिल्ली पुलिस के साथ साझेदारी करते हुए विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कैंपेन चलाने और लोगों को जागरूक करने की पहल की है। दिल्ली पुलिस के साथ की गई साझेदारी में न्यूज के विशाल प्लेटफार्म और इससे जुड़े रीडर्स को महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। इन सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को संवेदनशील भी बनाया जाएगा।

क्या है साझेदारी का उद्देश्य?

दिल्ली पुलिस, डेली हंट व एक न्यूज वेबसाइट के बीच साझेदारी का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच के साथ नागरिकों को सशक्त बनाना है। डेलीहंट अपने प्लेटफॉर्म पर दिल्ली पुलिस की प्रोफाइल लॉन्च करेगा। इस पर दर्शकों, विशेष रूप से युवाओं को एंगेज करने के लिए सक्रिय रूप से संलग्न करने के लिए वीडियो, शेयर कार्ड, लिस्ट, लाइव स्ट्रीम आदि करेगा। न्यूज पोर्टल पर प्रासंगिक विषयों से संबंधित लेख, इन्फोग्राफिक्स और वीडियो कई क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित किए जाएंगे ताकि क्षेत्रीय दर्शकों के बीच अधिकतम प्रभाव और पहुंच सुनिश्चित हो। इस सहयोगात्मक प्रयास के माध्यम से, दिल्ली पुलिस समुदाय के साथ संचार को बढ़ाएगी, जागरूकता पैदा करेगी और विभिन्न दर्शकों के वर्गों में महत्व के विषयों पर सार्थक चर्चा की सुविधा प्रदान करेगी।

दिल्ली पुलिस ने साझा की जानकारी

दिल्ली पुलिस की पीआरओ डीसीपी सुमन नलवा ने कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से, हमारा लक्ष्य नागरिकों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी के साथ दिल्ली पुलिस के जुड़ाव को मजबूत करना है। विशाल संख्या के यूजर्स के बेस के साथ, हम अभिनव जुड़ाव तलाशने की उम्मीद करते हैं। इस फार्मेट पर आने के बाद हमारी डिजिटल उपस्थिति मजबूत होगी। हम यह भी मानते हैं कि इन अभिनव प्लेटफार्मों के समर्थन से, हम सफलतापूर्वक महत्वपूर्ण सूचनाओं तक सहज पहुंच की सुविधा प्रदान करेंगे और विविध दर्शकों के बीच सार्थक चर्चा को बढ़ावा देंगे।"

यह भी पढ़ें:

मणिपुर में शांति समझौता फेल! केंद्र की पीस कमेटी में शामिल होने पर मेईती और कूकी समूहों ने किया इनकार

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत