मणिपुर में शांति समझौता फेल! केंद्र की पीस कमेटी में शामिल होने पर मेईती और कूकी समूहों ने किया इनकार

Published : Jun 13, 2023, 04:25 PM IST
Manipur Violece

सार

10 जून को गठित राज्य स्तरीय शांति समिति की अध्यक्षता राज्यपाल अनुसुइया उइके कर रही हैं और इसमें मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, सांसद, मंत्री, विधायक और अन्य हितधारक जैसे 51 प्रमुख हितधारक शामिल हैं। 

गुवाहाटी: मणिपुर में शांति समझौता करीब-करीब फेल होता नजर आ रहा है। शांति पहल के लिए केंद्र द्वारा गठित कमेटी में मेइती समाज के जीतेंद्र निंगोम्बा को शमिल करने पर कूकी समाज ने नाखुशी जाहिर करते हुए खुद को अलग कर लिया है। उधर, मेईती समाज ने भी खुद को शांति समझौते में शामिल होने से अलग कर लिया है। मेईती समूह ने कहा कि विद्रोहियों के खिलाफ ऑपरेशन को सस्पेंड किए बगैर, नार्को-आतंकवाद, अवैध प्रवास का हल किए बिना शांति समझौता में शामिल नहीं हुआ जा सकता।

10 जून को गठित राज्य स्तरीय शांति समिति की अध्यक्षता राज्यपाल अनुसुइया उइके कर रही हैं और इसमें मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, सांसद, मंत्री, विधायक और अन्य हितधारक जैसे 51 प्रमुख हितधारक शामिल हैं।

 

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत