Earthquake: Delhi-NCR में 5.4 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत से लेकर पाकिस्तान तक हिली धरती

दिल्ली और आसपास के एरिया (Earthquake in Delhi-NCR ) में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। मंगलवार दोपहर में यह भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए हैं।

 

Manoj Kumar | PTI | Published : Jun 13, 2023 8:18 AM IST / Updated: Jun 13 2023, 02:31 PM IST

Earthquake Delhi-NCR. दिल्ली और आसपास के एरिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। मंगलवार दोपहर में यह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि भूकंप के झटके इतने तेज नहीं थे, जिसकी वजह से कई लोगों को इसका पता भी नहीं चल सका। दिल्ली सहित उत्तर भारत में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में महसूस हुए झटके

रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। न्यूज एजेंसी की मानें तो भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से करीब 30 किलोमीटर दूर था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है।

 

 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने क्या कहा

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने ट्वीट किया कि 13 जून 2023 को दोपहर करीब 1 बजकर 33 मिनट 42 सेकेंड पर जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में 5.4 तीव्रता का भूकंप मापा गया है। यह झटके भारत से लेकर पाकिस्तान पर महसूस किया गया है। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर भूकंप को लेकर कई तरह के अपडेट्स सामने आ रहे हैं।

उत्तर भारत ही नहीं पाकिस्तान तक झटके

दिल्ली-एनसीआर के साथ ही हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर सहित पाकिस्तान तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। एजेंसी का कहना है कि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी जिसकी वजह से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन-4 में आते हैं और यहां 7 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप आता है तो बड़ी तबाही मच सकती है।

यह भी पढ़ें

Rozgar Mela: पीएम मोदी बोले- ‘कांग्रेस ने जॉब्स के लिए रेट कार्ड निकाले, हमने युवाओं को उज्जवल भविष्य दिया’

Share this article
click me!