Rozgar Mela: पीएम मोदी बोले- 'कांग्रेस ने जॉब्स के लिए रेट कार्ड निकाले, हमने युवाओं को उज्जवल भविष्य दिया'

Published : Jun 13, 2023, 11:10 AM ISTUpdated : Jun 13, 2023, 12:27 PM IST
PM Narendra Modi

सार

पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 70 हजार युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है। देशभर के 43 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हुई हैं।

National Rozgar Mela. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 70 हजार युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है। देश भर के 43 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसे पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की तुलना में भारत तेजी से प्रदर्शन कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी का प्रोसेस इतना लंबा था कि कई-कई वर्ष बीत जाते थे लोगों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलते थे। लेकिन हमारी सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।

4 करोड़ रुपए से चल रहा जलजीवन मिशन प्रोजेक्ट

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस वक्त हम जल जीवन मिशन पर करीब 4 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं। पहले 100 घरों में से मुश्किल से 15 घरों को पानी मिलता था लेकिन हमारे जल जीवन मिशन से 100 घरों में से 62 घरों में नल से पानी पहुंच रहा है। देश के सैकड़ों जिलों में नल से जल मिल रहा है। इस मिशन से लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा रहा है, आम लोगों का टाइम बच रहा है। डायरिया जैसी बीमारी से होने वाली 4 लाख मौते भी थम गई हैं।

 

 

पीएम मोदी बोले- कांग्रेस जॉब्स के लिए रेट कार्ड बनाती थी

पीएम मोदी ने कहा कि स्वार्थी राजनीतिर दल जॉब्स के लिए रेट कार्ड्स बनाते हैं। पीएम बोले आपके सामने दो तरीके के पार्टियां हैं, एक जो परिवारवादि, भाई भतीजा वाद करने वाली, भ्रष्टाचार में रोजगार के नाम पर नौजवानों को लूटने वाली पार्टियां है। दूसरे हम युवाओं के उज्जवल भविष्य को सेफगार्ड करने का काम कर रहे हैं।

 

 

पीएम मोदी ने कहा, हमने भाषा से सशक्तिकरण किया

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने (कांग्रेस) भाषा के नाम पर लोगों को तोड़ा। हमने भाषा को सशक्तिकरण का माध्यम बनाया। आज देश से हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है।

 

 

इन विभागों में बांट गए नियुक्ति पत्र

देश भर के विभिन्न सरकारी विभागों में निकली वैकेंसी के सापेक्ष यह नियुक्तियां की गई हैं। सरकार ने बताया कि नई भर्तियां वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग और गृह मंत्रालय आदि विभागों में की गई हैं। अब इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

राहुल गांधी का USA दौरा और जैक डोर्सी के बयान की टाइमिंग एक? जानें क्यों सरकार विरोधी स्टेटमेंट्स को कांग्रेस दे रही हवा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़