
Teenager mudered family members: त्रिपुरा में एक किशोर ने अपने परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी। बेहद शातिराना ढंग से की गई इस हत्या को देख कोई प्रोफेशनल मर्डरर भी दंग रह जाए। मां-बहन, मौसी और दादा को कुल्हाड़ी से काटने के बाद बड़े आराम से युवक ने शवों को ठिकाने लगाया और फिर मार्केट घूमता रहा। सुबह युवक के पिता ने शवों के छींटें एक कुएं के पास देखा तो शक हुआ। घर के लोगों को न देख वह परेशान हुए और तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मार्केट से युवक को अरेस्ट कर लिया है।
प्लानिंग करके कर दी परिजन की हत्या
राज्य के धलाई जिले में शनिवार को पुलिस ने एक कुएं से एक ही परिवार के चार सदस्यों का शव बरामद किया है। हत्या के आरोप में एक 17 साल के युवक को अरेस्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक ने शनिवार की रात परिवार के लोगों के साथ खाना खाया। फिर सब अपनी-अपनी जगह सोने चले गए। जब रात में सब सो गए तो इसका लाभ उठाकर युवक ने चार लोगों को मौत की घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि परिजन की निर्मम हत्या के दौरान चीख-पुकार बाहर न जाए इसलिए उसने तेज म्यूजिक चला दी। तेज आवाज में म्यूजिक से उनकी आवाजों को कोई सुन नहीं सका। पुलिस ने बताया कि कुल्हाड़ी से युवक ने अपनी मां, एक नाबालिग बहन, मौसी और दादा को काट कर मार डाला। हत्या के बाद उसने चारों शवों को घर के पास कुएं में डाल दिया।
सुबह पिता को शक हुआ
सुबह सवेरे युवक के पिता जब घर में किसी परिवारीजन को नहीं पाए तो उनको शक हुआ। अभी वह परिवार के लोगों को खोज रहे थे कि कुएं के पास उनको खून के कुछ छीटें दिखे। खून देखकर उनका माथा ठनका। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। उधर, आरोपी युवक भी घर पर नहीं था। बताया जा रहा है कि वह बड़े आराम से मार्केट में घूम रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की। थोड़ी सख्ती दिखाने के बाद आरोपी युवक ने गुनाह कबूल लिया।
क्राइम शो में खासी दिलचस्पी थी युवक की
युवक के पड़ोसियों की मानें तो युवक को टीवी पर आने वाले क्राइम शो खूब पसंद था। वह इन शोज का आदी था और इसको विशेष रूप से देखा करता था। अपने परिवारीजन की हत्या में भी उसने इन आईडियास को इस्तेमाल किया है। मसलन, हत्या के समय आवाज बाहर न जाए इसलिए तेज आवाज में म्यूजिक बजाया। हत्या के पहले घर में चोरी होने के नकली सबूत गढ़ दिए।
क्या कहा पुलिस ने?
धलाई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉ रमेश चंद्र यादव ने बताया कि आरोपी को रविवार सुबह पास के बाजार से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने इस हत्याकांड को अंजाम क्यों दिया इसकी पड़ताल की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.