
नई दिल्ली. पाकिस्तान को उम्मीद नहीं थी कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत सरकार जवाबी कार्रवाई करेगी। यह बात इंडियन एयरफोर्स के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने शुक्रवार को एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने हमेशा भारत की तैयारियों को कम करके आंका है। यह 1965 में और 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भी हुआ था। वे भारत की क्षमताओं के बारे में जानते हैं लेकिन लीडरशिप से कार्रवाई की उम्मीद कभी नहीं करते हैं।
"संसद पर हमले के बाद वायुसेना पाक पर हमले के लिए तैयार थी"
- यह पूछे जाने पर कि 2001 के संसद हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने हमला क्यों नहीं की, धनोआ ने कहा, "किसी भी हमले से पहले ह्यूमन इंटेलिजेंस की जरूरत होती है। इसके अलावा यह जानने की जरूरत है कि लक्ष्य क्या है।
- 2001 में संसद पर हमले के बाद और 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के खिलाफ हमला करने के लिए तैयार थी, लेकिन एक राजनीतिक फैसला लिया गया कि हमला न किया जाए।
- एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार एक महिला स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल को सेवा पदक मिला। वह अभिनंदन वर्धमान को निर्देशित कर रही थी जब वह पाकिस्तान पर हवाई हमले कर रहे थे।
- 3140 घंटे उड़ान भरने का अनुभव रखने वाले धनोआ ने भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण के बारे में भी बात की। धनोआ ने यह भी कहा कि राफेल विमान एक गेम चेंजर होगा।
- एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया।
- बालाकोट में रात में हमला करने के पीछे के कारण पर धनोआ ने कहा कि जिस देश के पास अच्छी तकनीक होती है वह रात में ही हमला करते हैं। गल्फ वॉर की शुरुआत भी रात में ही हुई। दिन में हमला करने के मतलब है कि आपके पास अच्छी तकनीक नहीं है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.