येदियुरप्पा की हाईकोर्ट से गुहार, बाल यौन शोषण का मामला रद्द कर दें, मैं निर्दोष हूं

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अपील की है कि उनके खिलाफ दर्ज बाल यौन शोषण के मामले को रद्द कर दिया जाए। येदियुरप्पा पर 17 वर्षीय किशोरी और उसकी मां ने शिकायत दर्ज कराई थी। 

नेशनल डेस्क। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ 17 वर्षीय किशोरी ने यौन शोषण और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इसे लेकर येदियुरफ्पा ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की है कि उनके खिलाफ दर्ज बाल यौन शोषण के मामले को खारिज कर दिया जाए। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने येदियुरप्पा के खिलाफ गुरुवार को ही पॉक्सो मामले में चार्जशीट दाखिल की है। 

मार्च में दर्ज कराया गया था मुकदमा
सदाशिवनगर पुलिस की ओर से इस साल मार्च में किशोरी ने भाजपा नेता येदियुरप्पा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद कर्नाटक के डीजीपी आलोक मोहन ने मामले की जांच सीआईडी को ट्रांसफर करने का आदेश जारी कर दिया था।  किशोरी ने आरोप लगाया था कि येदियुरप्पा के आवास पर फरवरी 2024 में मीटिंग के लिए जाने पर उन्होंने उसे रूम में लेकर उसके साथ यौन शोषण किया था। 

Latest Videos

पढ़ें बीएस येदियुरप्पा का विपक्ष पर आरोप, कहा- मेरे खिलाफ रची गई साजिश, POCSO केस में मांगी एंटीसिपेटरी बेल

येदियुरप्पा ने खारिज किया आरोप
कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पॉक्सो एक्ट के तहत अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि  वह निर्दोष हैं। उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है। येदियुरप्पा ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रचने वालों को जनता ही सबक सिखाएगी। जल्द ही मामले की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। 

पीड़ित किशोरी की मां की कैंसर से मौत
येदियुरप्पा पर लगे पॉक्सो केस मामले में पीड़ित किशोरी की 54 वर्षीय मां जिसने मामले में बाल यौन शोषण का आरोप लगाया था उसकी पिछले महीने मौत हो गई है। वह फेफड़े के कैंसर से पीड़ित था और निजी अस्पताल में भर्ती थी। येदियुरप्पा के खिलाफ एफआईआर भी पीड़िता की मां ने ही दर्ज कराई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde