येदियुरप्पा की हाईकोर्ट से गुहार, बाल यौन शोषण का मामला रद्द कर दें, मैं निर्दोष हूं

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अपील की है कि उनके खिलाफ दर्ज बाल यौन शोषण के मामले को रद्द कर दिया जाए। येदियुरप्पा पर 17 वर्षीय किशोरी और उसकी मां ने शिकायत दर्ज कराई थी। 

Yatish Srivastava | Published : Jun 28, 2024 9:25 AM IST

नेशनल डेस्क। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ 17 वर्षीय किशोरी ने यौन शोषण और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इसे लेकर येदियुरफ्पा ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की है कि उनके खिलाफ दर्ज बाल यौन शोषण के मामले को खारिज कर दिया जाए। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने येदियुरप्पा के खिलाफ गुरुवार को ही पॉक्सो मामले में चार्जशीट दाखिल की है। 

मार्च में दर्ज कराया गया था मुकदमा
सदाशिवनगर पुलिस की ओर से इस साल मार्च में किशोरी ने भाजपा नेता येदियुरप्पा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद कर्नाटक के डीजीपी आलोक मोहन ने मामले की जांच सीआईडी को ट्रांसफर करने का आदेश जारी कर दिया था।  किशोरी ने आरोप लगाया था कि येदियुरप्पा के आवास पर फरवरी 2024 में मीटिंग के लिए जाने पर उन्होंने उसे रूम में लेकर उसके साथ यौन शोषण किया था। 

पढ़ें बीएस येदियुरप्पा का विपक्ष पर आरोप, कहा- मेरे खिलाफ रची गई साजिश, POCSO केस में मांगी एंटीसिपेटरी बेल

येदियुरप्पा ने खारिज किया आरोप
कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पॉक्सो एक्ट के तहत अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि  वह निर्दोष हैं। उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है। येदियुरप्पा ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रचने वालों को जनता ही सबक सिखाएगी। जल्द ही मामले की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। 

पीड़ित किशोरी की मां की कैंसर से मौत
येदियुरप्पा पर लगे पॉक्सो केस मामले में पीड़ित किशोरी की 54 वर्षीय मां जिसने मामले में बाल यौन शोषण का आरोप लगाया था उसकी पिछले महीने मौत हो गई है। वह फेफड़े के कैंसर से पीड़ित था और निजी अस्पताल में भर्ती थी। येदियुरप्पा के खिलाफ एफआईआर भी पीड़िता की मां ने ही दर्ज कराई थी।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Lonavala: सैलाब में एक-एक कर बह गया पूरा परिवार...लोनावला बांध के पास हुए हादसा|Video
कथावाचक प्रदीप मिश्रा को नाक रगड़कर क्यों मांगनी पड़ी माफी? राधा रानी विवाद की पूरे देश में चर्चा
मोदी सरकार के खिलाफ बड़े हल्लाबोल की तैयारी में INDIA गठबंधन, पूरा प्लान आया सामने
General Manoj Pande 26 माह बाद हुए रिटायर,इस खास तरह से दिया गया Guard of Honour
Sanjay Singh : Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA गठबंधन ने बनाया मास्टर प्लान