दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसे के कारण कई फ्लाइट कैंसिल, यात्री परेशान, फुल रिफंड की घोषणा

दिल्ली एयरपोर्ट पर छत गिरने के हादसे के साथ ही इंडिगो, स्पाइस जेट समेत कई प्लाइट कैंसिल कर दी गई। इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरपु ने सभी यात्रियों के लिए फ्लाइट कैंसिल पर रिफंड देने की घोषणा की है।  

Yatish Srivastava | Published : Jun 28, 2024 8:39 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह हुए हादसे के चलते कई प्लाइट भी प्रभावित हुई हैं। हादसे के कारण इंडिगो, स्पाइस जेट की ओर से कई प्लाइट कैंसिल कर दी गईं जबकि कुछ कई घंटे के लिए डिले कर दी गईं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। परेशान यात्री दूसरी फ्लाइट के लिए भटकते रहे लेकिन कुछ नहीं हो सका । वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरपु ने घोषणा की है कि हादसे के कारण जिन यात्रियों की उड़ानें कैंसिल करनी पड़ी हैं उनको पूर्ण रिफंड किया जाएगा। 

इंडिगो ने कहा, कई यात्री टर्मिनल में प्रवेश नहीं कर पा रहे
दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसे के कारण अफरातफरी मच गई। हादसे के कारण किसी भी यात्री को प्रभावित क्षेत्र में नहीं आने दिया जा रहा था जिससे कई फ्लाइट डिले हो गईं। जबकि कुछ को कैंसिल कर देना पड़ा। इंडिगो ने कहा कि प्रतिकूल मौसम और हादसे के कारण टर्मिनल की तरफ प्रवेश रोक दिया गया है। कई यात्री एयरपोर्ट के अंदर एंट्री ही नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उनको दिन के बाद की फ्लाइट दी जा सकती है लेकिन बाद के फ्लाइट के पैसेंजर्स के सामने ऑप्शन रखे जाएंगे। 

स्पाइस जेट ने जारी किया टॉलफ्री नंबर
स्पाइस जेट ने कहा कि सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं क्योंकि दिल्ली हवाई अड्डे का टर्मिनल 1 हादसे के कारण अगली जानकारी मिलने तक बंद रहेगा। स्पाइसजेट ने एक टॉलफ्री नंबर 91 (0)124 4983410/+91 (0)124 7101600 जारी किया है जिसपर कॉल कर यात्री फ्लाइट संबंधी ऑप्शन या टिकट रिफंड के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। 

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरपु ने ऐलान किया है कि हादसे के कारण जिन लोगों की भी फ्लाइट प्रभावित हो रही है उन सभी यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को जल्द से जल्द आगे की फ्लाइटों को भी सुचारु करने को लेकर निर्देश दिए हैं।  

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Hemant Soren ने Jail से निकलते ही किया Arvind Kejriwal का जिक्र| Kalpana Soren| Jharkhand High Court
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
Delhi के बाद UP पहुंचा Monsoon, लखनऊ में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Ladakh T–72 Tank Hadsa: अभ्यास के दौरान नदी में सैलाब, 5 जवान शहीद| Indian Army
Hemant Soren को जमानत, अब आगे क्या? संभालेंगे CM की कुर्सी या फिर...