बारिश ने दिल्ली वासियों को गर्मी से तो राहत दे दी है लेकिन कई इलाकों में भारी बरसात से आफत भी खड़ी कर दी है। कई इलाकों में पानी भर गया है। मेन रोड पर भी जलभराव के कारण लोगों की कारें फंसी हुई हैं। बारिश से परेशानी के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
नई दिल्ली। गर्मी से जूझ रहे दिल्ली वासियों को भारी बारिश के चलते राहत मिल गई है लेकिन घर से बाहर निकलने वालों के लिए मुश्किल ख़ड़ी हो गई है। दिल्ली में पहली बारिश में ही व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है। यहां बारिश के कारण मुख्य सड़कों और कई इलाकों में पानी भर गया है। हालात ये हैं कि कई मोहल्लों में तो लोगों का गलियों में निकलना मुश्किल हो गया है। घुटनों तक पानी भरा होने के कारण वे घरों में ही रहने को मजबूर हो गए हैं।
सड़कों पर फंसी कारें, नाले ओवरफ्लो
दिल्ली में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। एनसीआर के इलाके, आईटीओ आदि क्षेत्र में मेन सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। जलभराव के कारण सुबह यहां से गुजरने के दौरान कई सारी गाड़ियां बीच सड़क पर ही फंस गई हैं। कई मोहल्ले में नाले-नालियां भी बारिश के पानी के कारण ओवर फ्लो हो गए हैं जिससे गंदा पानी लोगों के घरों तक में घुसने लगा है। इससे ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले कई लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के मंडावली इलाके में सड़क पर भारी जलभराव के कारण एक यात्री बस भी फंस गई है।
वीडियो
अभी ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अभी एक-दो दिन मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है। विभाग की ओर से दर्ज की गई बारिश में दिल्ली में 27 जून को रात 8 बजे से 28 जून तक सुबह 5 बजे तक के रिकॉर्ड में 19 एमएम बारिश हो चुकी है। सफदरगंज इलाके में 154 एमएम और पालम की तरफ 93 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
दिल्ली सरकार बेबस, यातायात व्यवस्था गड़बड़ाई
बारिश से दिल्ली की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं जिससे सारा तंत्र काम नहीं कर पा रहा है। सड़कों पर जलभराव की समस्या से निजात दिला पाने में दिल्ली सरकार भी बेबस दिख रही है। कई स्कूलों में बारिश का पानी भरा हुआ है। बारिश में यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई है।