संसद सत्र में राहुल गांधी के नीट पेपर लीक मुद्दा उठाने पर हंगामा, शोरशराबे के बीच कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

संसद सत्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नीट पेपर लीक मुद्दा उठाने पर हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान स्पीकर ओम बिरला ने शोरशराबे पर कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। 

नई दिल्ली। लोकसभा सत्र के दौरान संसद में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। संसद में राहुल गांधी ने सत्र शुरू होने के साथ ही नीट परीक्षा को लेकर चर्चा करने की मांग रख दी तो स्पीकर ने कहा कि पहले सभी सदस्य अपने नाम और पत्रक उनके समक्ष रख दें। राहुल ने दो मिनट चर्चा के लिए समय मांगा तो स्पीकर फिर अपनी बात दोहराई जिसपर विपक्ष के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने फिर हंगामा और शोरशराबा शुरू कर दिया। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने संसद की कार्यवाही को सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

संसद में राहुल गांधी में सत्र शुरू होने के साथ नीट पेपर लीक पर चर्चा की मांग रखी दी इस पर स्पीकर ने कहा कि वे राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। लेकिन विपक्ष की ओर से तुरंत इस नीट पर चर्चा करने की मांग की गई। स्पीकर ने विपक्ष की बात खारिज कर सभी सदस्यों से अपने नाम और पक्ष पटल पर मांगे। इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।

Latest Videos

पढ़ें योगी का सपा पर हमला, कहा- सेंगोल पर सपाइयों की टिप्पणी उनकी अज्ञानता दर्शाती है

पहले 12 बजे तक के लिए स्थगित की बैठक
विपक्ष की ओर से हंगामा किए जाने पर स्पीकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी सांसद शांत हो जाएं। इस प्रकार शोर कर वे संसद की कार्यवाही को डिस्टर्ब कर रहे हैं। सांसदों के शांत नहीं होने पर स्पीकर ने कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

दोबारा फिर हंगामे पर लिया ये निर्णय
12 बजे दोबारा संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से विपक्ष के सांसदों ने नीट यूजी पेपर लीक प्रकरण उठाया। स्पीकर ने कहा पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वह नीट पर पहले चर्चा कर छात्रों के ये संदेश देना चाहते हैं कि वह उनके मुद्दों को पटल पर उठाएंगे। विपक्ष के अपने रवैये पर अड़े रहने पर स्पीकर ने सोमवार तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!