कर्नाटक में बीजेपी ने किया बड़ा फेरबदल, पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

Published : Nov 10, 2023, 07:00 PM ISTUpdated : Nov 11, 2023, 12:05 AM IST
b y vijayendra

सार

विजयेंद्र, राज्य के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के सुपुत्र हैं। 

Karnataka BJP State President: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले कर्नाटक बीजेपी ने बड़ा संगठनात्मक फेरबदल किया है। पार्टी ने राज्य प्रमुख की कमान विजयेंद्र येदियुरप्पा को सौंप दी है। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील को हटाकर विजयेंद्र को राज्य प्रमुख बनाया गया है। बीवाई विजयेंद्र, राज्य के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के सुपुत्र हैं। बीवाई विजयेंद्र वर्तमान में अपने पिता येदियुरप्पा की छोड़ी गई विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए हैं। उनको 2020 में बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था। येदियुरप्पा के बड़े बेटे बीवाई राघवेंद्र सांसद हैं।

प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर क्या बोले विजयेंद्र?

कर्नाटक बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने अपनी नियुक्ति के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे कर्नाटक राज्य में पार्टी अध्यक्ष के रूप में काम करने का मौका दिया। मैं हमारे प्रधान मंत्री को भी धन्यवाद दूंगा। नरेंद्र मोदी पर अपना विश्वास जताने और मुझे पार्टी अध्यक्ष के रूप में काम करने की अनुमति देने के लिए मैं कर्नाटक राज्य में हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में यह जिम्मेदारी लेकर वास्तव में खुश हूं। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का प्रयास करते हुए पीएम मोदी को मजबूत करने का काम करेंगे।

विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी हार

बीते विधानसभा चुनाव में कर्नाटक में बीजेपी ने सत्ता गंवा दी। बीएस येदियुरप्पा को चुनाव के पहले हटाकर बीजेपी ने बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया था। लेकिन चुनाव में पार्टी को बड़े हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस राज्य में प्रचंड बहुमत से वापस आई। हालांकि, पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को चुनाव प्रचार अभियान के दौरान हमेशा पीएम मोदी ने अपने साथ रखा था लेकिन सूत्रों की मानें तो वह मन से चुनाव में नहीं लगे। लिंगायत समाज के कद्दावर नेता माने जाने वाले येदियुरप्पा को सत्ता से हटाना बीजेपी के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। अब लोकसभा चुनाव 2024 के पहले बीजेपी कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है। इसलिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नलिनकुमार कतील को हटाते हुए बीएस येदियुरप्पा के छोटे बेटे विधायक बीवाई विजयेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट की पंजाब और तमिलनाडु के राज्यपालों को फटकार, कहा-आप आग से खेल रहे, संसदीय लोकतंत्र को न करें खत्म

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग