
नाडिया। बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए काफी मात्रा में सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं। सोने की बिस्कुट के साथ एक तस्कर भी पकड़ा गया है। पकड़े गए सोने की कीमत भारतीय बाजार में करीब 90 लाख रुपये है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा से 1,749.18 ग्राम वजन के 15 सोने के बिस्कुट के साथ एक भारतीय तस्कर को पकड़ा गया है। बीएसएफ के मुताबिक, जब्त किए गए सोने के बिस्कुट की कीमत भारतीय बाजार में करीब 90 लाख रुपये है।
इस तरह पकड़ा गया सोना
बीएसएफ ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 12 फरवरी को, बॉर्डर आउट पोस्ट खानजीपुर के सैनिकों को सूचना मिली कि तस्कर एक बस के माध्यम से कनाईकुली बस स्टॉप के लिए रवाना हुए हैं। बीएसएफ के जवानों ने कनाइकुली बस स्टॉप पर बस को रोका और तस्कर को पकड़ लिया। तस्कर की गहन तलाशी के बाद, उसके पास से 15 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। बीएसएफ के अनुसार शुरुआती पूछताछ में पकड़े गए तस्कर की पहचान 36 वर्षीय हनीफ मंडल के रूप में हुई है।
पकड़े गए तस्कर ने नेटवर्क के बारे में किया खुलासा
बीएसएफ ने बताया कि तस्कर ने खुलासा किया है कि उसने ये सोने के बिस्कुट हाशिद शेख नाम के एक व्यक्ति से लिए थे। बीएसएफ ने कहा कि जब्त किए गए सोने के बिस्कुट और पकड़े गए तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क कार्यालय, तिहट्टा को सौंप दिया गया है। बार्डर क्षेत्र में सोने की तस्करी बेहद आम बात है। सीमा शुल्क व अन्य टैक्सों की चोरी से बचने के लिए बार्डर पर से सोने की तस्करी की जाती है। तस्करी से लाया गया सोना भारत के मार्केट से काफी कम रेट पर मिल जाता है। तस्करी के सोने को यहां के सर्राफा व्यवसायी बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.