मृत गाय के अंदर मछली के अंडे छिपाकर कर रहे थे तस्करी, तस्वीरें देखकर चौंक जाएंगे आप

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की खबरें आती रहती हैं। लेकिन इस बार तस्करों ने सुरक्षाबलों को चकमा देने के लिए नया तरीका निकाला। यहां तस्कर मृत मवेशियों के पेट में सामान रखकर तस्करी कर रहे थे। लेकिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इन्हें पकड़ लिया। यह मामला बंगाल के 24 परगना जिले का है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2020 8:03 AM IST / Updated: Jun 07 2020, 01:49 PM IST

कोलकाता. भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की खबरें आती रहती हैं। लेकिन इस बार तस्करों ने सुरक्षाबलों को चकमा देने के लिए नया तरीका निकाला। यहां तस्कर मृत मवेशियों के पेट में सामान रखकर तस्करी कर रहे थे। लेकिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इन्हें पकड़ लिया। यह मामला बंगाल के 24 परगना जिले का है। 

बीएसएफ ने गोलपाड़ा सीमा चौकी इलाके में जब 'सदरपाड़ा नाला' नदी में मवेशियों के शवों को बहते देखा, तो उन्हें कुछ शक हुआ। इसके बाद उन्होंने इन्हें कब्जे में लेकर देखा तो इन शवों में मछली के अंडो की तस्करी की जा रही थी। 

Latest Videos

सिला हुआ था पेट
इतना ही नहीं तस्करी के लिए तस्करों ने पेट में मछली के अंडों को रखकर सिल दिया था। इससे ये दूर से नजर ना आएं। मवेशियों के पेट से बीएसएफ को 12  पॉलिथीन फिश बॉल्स मिले। बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के अफसर ने बताया कि दो मृत जानवरों के शरीर में 12 पॉलिथीन में भरकर इन अंडो को रखा गया था। 

मछली के अंडो की बांग्लादेश में है डिमांड
मछली के अंडो की बांग्लादेश में काफी डिमांड है। बीएसएफ ने जिन अंडो को बरामद किया है, उनकी कीमत 50 हजार रुपए है। लेकिन बांग्लादेश में इनकी कीमत 3 गुना तक है। अफसर ने बनाया कि तस्कर इसी तरह के तरीकों से तस्करी करते हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
गोवर्धन पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ सकती हैं परेशानियां । Govardhan Puja
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?