4 मोबाइल, 5 सिम कार्ड और फर्जी आधार कार्ड..ऐसे धराया 70 लाख का गबन करने वाला BSF कॉन्सटेबल

सिस्टम का गलत फायदा उठाने को लेकर यूपी के प्रयागराज से दिल्ली पुलिस ने एक कॉन्स्टेबल को अरेस्ट किया है। कॉन्स्टेबल को BSF में पोस्टेड था, जिसे बर्खास्त कर दिया गया था। आरोपी कॉन्स्टेबल का नाम घनश्याम है।

 

नई दिल्ली. सिस्टम का गलत फायदा उठाने को लेकर यूपी के प्रयागराज से दिल्ली पुलिस ने एक BSF कॉन्स्टेबल को अरेस्ट किया है। कॉन्स्टेबल BSF में पोस्टेड था, जिसे बर्खास्त कर दिया गया था। आरोपी कॉन्स्टेबल का नाम घनश्याम है।

क्या है पूरा मामला
घनश्याम ने बीएसएफ में तैनाती के दौरान करीबन 70 लाख रुपए का गबन किया है। उसने करीबन 89 से ज्यादा रिटायर हो चुके PRAN नंबर के जरिए इस वारदात को अंजाम दिया था। यह सभी अकाउंट BSF की तरफ से आवंटित किए गए थे।

Latest Videos

फर्जी पहचान पत्र के साथ रह रहा था
पुलिस को जब घनश्याम के प्रयाग राज में होने की सूचना मिली तो तुरंत जाकर उसे अरेस्ट कर लिया गया। वह फर्जी पहचान पत्र के साथ प्रयागराज में रह रहा था। उसे दिल्ली पुलिस के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
IFSO दिल्ली पुलिस के DCP प्रशांत गौतम ने बताया- दिल्ली पुलिस को NPT विभाग से शिकायत मिली थी। इसके बाद हमने कॉन्स्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। अब आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। उसके पास से 6 सिम कार्ड, 1 यूपी पुलिस यूनिफॉर्म, 1 कार, 4 मोबाइल फोन, वाईफाई रोटर, फेक स्टाम्प और फेक आधार कार्ड बरामद किया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक