चुनाव परिणाम के बीच नॉर्थ ईस्ट में भूकंप के झटके, 9 दिन के भीतर मेघालय-मणिपुर समेत देश के 4 राज्यों में कांपी धरती

Published : Feb 28, 2023, 08:55 AM ISTUpdated : Feb 28, 2023, 08:58 AM IST
Meghalya

सार

भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्य मणिपुर और मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मणिपुर और मेघालय के तुरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 

नई दिल्ली. भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्य मणिपुर और मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मणिपुर और मेघालय के तुरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

 

देर रात आया भूकंप
सबसे पहले मणिपुर के रात 2 बजकर 46 मिनट पर भूकंप आया। इधर, मेघालय के तुरा में सुबह करीबन 7 बजे झटके महसूस किए गए।

इतनी रही तीव्रता
मणिपुर में आए भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है। इसके अलावा तुरा में 3.7 रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता को मापा गया है।

 

9 दिन के भीतर 4 राज्यों में भूकंप

अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप से किसी भी तरह के जालमाल का नुकसान नहीं पहुंचा है। तुर्कियो में भूकंप की तबाही के बाद से भारत में 2 से 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 19 फरवरी को आंध्रप्रदेश के एनटीआर के नंदीगामा और एमपी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

 

PREV

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस का असली जिम्मेदार कौन? बड़ी जांच शुरू
मद्रास हाई कोर्ट में वाकई कुछ गड़बड़ है? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, करूर भगदड़ केस से उठी बड़ी बहस