
कच्छ। आईएसआई (ISI) को सीक्रेट्स (secret files) साझा करने के आरोप में गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने बीएसएफ (BSF) के एक जवान को अरेस्ट किया है। एटीएस ने बीएसएफ कांस्टेबल (BSF Constable) को कच्छ जिले (Kacchh) से गिरफ्तार किया है। बीएसएफ जवान जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का रहने वाला है।
बीएसएफ ज्वाइन करने के पहले पाकिस्तान में रहा
गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार बीएसएफ कांस्टेबल पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा था और वाट्सअप से खुफिया जानकारियों को साझा करता था। कांस्टेबल का नाम मोहम्मद सज्जाद है। वह कश्मीर के राजौरी क्षेत्र का रहने वाला है।
गुजरात एटीएस के डिप्टी एसपी बीएम चावड़ा (BM Chawda) ने बताया कि अरेस्ट किया गया बीएसएफ कांस्टेबल सज्जाद (Mohd.Sajjad) पाकिस्तान (Pakistan) की आईएसआई को वाट्सअप (whatsapp) से जानकारियां भेजता था। वह बीएसएफ ज्वाइन करने के पहले भी 46 दिनों तक पाकिस्तान में जाकर रहा था। एटीएस (ATS) उससे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें:
आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई टीमें होंगी, जानिए किस बिजनेस टाइकून ने कितने में खरीदी टीमें
तालिबान-आईएस में संघर्ष: हेरात प्रांत में 17 लोग मारे गए
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.