Video: हजारों बांग्लादेशी कर रहे घुसपैठ की कोशिश, BSF अधिकारी ने प्यार से समझाया

शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से हजारों बांग्लादेशी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। बीएसएफ के एक अधिकारी ने ऐसे ही बांग्लादेशियों को प्यार से समझाया और उन्हें लौटने के लिए कहा। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

 

नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद से हजारों बांग्लादेशी भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। वे भारत-बांग्लादेश सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। बीएसएफ हाई अलर्ट पर है। घुसपैठ करने वाले कई बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर बांग्लादेशियों को प्यार से समझाते एक बीएसएफ अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ है।

वीडियो पश्चिम बंगाल के कूच बिहार की सीमा पर बांग्लादेश की तरफ लालमोनिरहाट जिले से शूट किया गया है। इसमें सैकड़ों बांग्लादेशी दलदली जमीन पर छाती तक पानी में खड़े हैं। वे बीएसएफ से सीमा पार करने देने की अनुमति मांग कर रहे हैं। अधिकारी बंगाली में समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जा सकता।

Latest Videos

 

 

बीएसएफ अधिकारी ने समझाया- समस्या का समाधान इस तरह नहीं हो सकता

वीडियो में बीएसएफ अधिकारी को लाउडस्पीकर लिए देखा जा सकता है। वह कहते हैं, "हम जानते हैं कि आप समस्या का सामना कर रहे हैं। हर कोई समस्या को समझता है। आप यहां आए हैं, लेकिन यह चर्चा का विषय है। समस्या का समाधान इस तरह नहीं हो सकता है।"

अधिकारी ने कहा, "हम अपनी मर्जी से आपको अंदर नहीं आने दे सकते। अगर आप इस तरह शोर मचाएंगे तो हमारी बात नहीं समझ पाएंगे। हमारे सीनियर अधिकारी भी यहां आए हैं। उनकी तरफ से मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह समस्या एक दिन में हल नहीं हो सकती। हमारे अधिकारियों ने आपके अधिकारियों से बात की है। उनकी तरफ से यानी आपके अधिकारियों की तरफ से संदेश आया है कि वे इस समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप वापस चले जाएं।"

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा: मुहम्मद यूनुस ने आंदोलनकारियों को दिया यह टास्क

हजारों बांग्लादेशी कर रहे घुसपैठ की कोशिश

बता दें कि 5 अगस्त को शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से हजारों बांग्लादेशी नागरिक भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। बांग्लादेश में हुई हिंसा में कई हिंदू निशाना बने हैं। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने कार्यभार संभाला है। कई क्षेत्रों में स्थिति अभी भी अस्थिर है। यूनुस ने घोषणा की कि उनकी पहली प्राथमिकता देश में शांति लाना है।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेशः शेख हसीना ने क्यों इस्तीफा देकर छोड़ दिया देश...EX PM ने बताई 2 वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna