पाकिस्तानी प्रेमी संग लड़की ने की भारत के अपमान की बातें, ड्राइवर ने सिखाया सबक

Published : Aug 12, 2024, 06:43 AM ISTUpdated : Aug 12, 2024, 07:07 AM IST
Uber

सार

दिल्ली में एक लड़की पाकिस्तानी प्रेमी के साथ उबर कैब में यात्रा कर रही थी। दोनों पाकिस्तान के लिए प्रेम और भारत के लिए नफरत की बातें कर रहे थे। ड्राइवर ने उन्हें बीच सड़क पर उतार दिया।

नई दिल्ली। दिल्ली में एक उबर कैब में एक लड़की अपने प्रेमी के साथ यात्रा कर रही थी। उसका प्रेमी एक पाकिस्तानी था। दोनों की बातचीत में पाकिस्तान प्रेम और भारत के अपमान की बातें थी। इससे नाराज उबर ड्राइवर ने दोनों को बीच सड़क पर उतार दिया।

 

 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लड़की अपने प्रेमी के साथ पाकिस्तान के तारीफ के पुल बांध रही थी। उसका प्रेमी भी रट लगाए हुए था कि उसके देश में कितनी अच्छाइयां हैं। साथ ही वह भारत के लिए अपमानजनक बातें भी कर रहा था। लड़की इसका विरोध करने की जगह उसके समर्थन में हां में हां मिला रही थी। सुनते-सुनते ड्राइवर से रहा नहीं गया। उसने बीच सड़क पर दोनों को उतारा और पूरी यात्रा के पैसे भी मांगे।

 

 

यह घटना शुक्रवार देर रात 11 अगस्त को हुई। वीडियो में ड्राइवर को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, "हां, तुम पाकिस्तानी ****हो।" घटना को रिकॉर्ड कर रही महिला ने जवाब देते हुए कहा, "यह आदमी हमें रात के 12:30 बजे सड़क पर छोड़ गया है। यह मोदीजी का भारत है।" इसके बाद ड्राइवर ने गाली देते हुए कहा, "हलाला की औलाद हो तुम लोग", जिससे मामला और बिगड़ गया।

महिला और उसके दोस्त की बातें सुन भड़क गया ड्राइवर

महिला के अनुसार, ड्राइवर ने दोस्त के साथ उसकी बातचीत सुन ली थी, जिसके बाद वह भड़क गया। महिला के दोस्त ने दिल्ली के लोगों और पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारों के बारे में बातें की थी। यह ड्राइवर को आपत्तिजनक लगी।

 

 

यह भी पढ़ें- जब किचन में घुसी महिला का 7 फीट लंबे किंग कोबरा ने किया वेलकम, देखें क्या हुआ...

वीडियो में ड्राइवर के भड़कने से पहले कैब के अंदर हुई बहस भी कैद है। पीछे की सीट पर बैठी महिला द्वारा बनाए गए वीडियो में ड्राइवर को उसके साथ बैठे पुरुष यात्री द्वारा कही गई बात पर आपत्ति जताते दिखाया गया है। ड्राइवर ने यात्री को अपनी जबान पर लगाम लगाने की चेतावनी दी थी।

यह भी पढ़ें- ऑफिस से निकलते ही जब एक शख्स का बिल्ली से हुआ सामना, क्यूटनेस का Video Viral

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड