Budget 2020: अब और ताकतवर होंगी देश की सेनाएं; मोदी सरकार ने बढ़ाया रक्षा बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश किया। यह मोदी सरकार का दोबारा सत्ता में आने के बाद पहला बजट था। इस बजट में मोदी सरकार ने डिफेंस के लिए 4.7 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। 2019-2020 की तुलना में यह 6% ज्यादा है। 

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश किया। यह मोदी सरकार का दोबारा सत्ता में आने के बाद पहला बजट था। इस बजट में मोदी सरकार ने डिफेंस के लिए 4.7 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। 2019-2020 की तुलना में यह 6% ज्यादा है। 

कुल रक्षा बजट से पेंशन की राशि हटा दें तो डिफेंस के लिए  3.37 लाख करोड़ रुपए बजट रखा गया है। पिछले साल मोदी सरकार ने डिफेंस को  3.18 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए थे। 

Latest Videos

बजट की 10 बड़ी बातें: 

किसान रेल : बजट में इस बार किसानों के उत्पाद और फसलों को खराब होने से बचाने के लिए सरकार 'किसान रेल' चलाएगी। इसके जरिए नॉनस्टाप कोल्ड स्टोरेज सप्लाई चेन बनाई जाएगी। पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के जरिए शुरू होने वाली इस योजना में रेलों में रेफ्रिजरेटर वाले कोच होंगे, जो किसानों के उत्पाद को खराब होने से बचाएंगे। 

टैक्स दरों में बदलाव: मिडल क्लास को राहत 5 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं वाली पॉलिसी अब भी बरकरार। इसके साथ ही पुराने या नए टैक्स स्लैब में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा। बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के अंतरिम बजट में 5 लाख रुपए तक की सालाना कमाई पर रीबेट (छूट) दी गई थी।

नए इंजीनियरों को इंटर्नशिप : सरकार एक प्रोग्राम शुरू करेगी, जिसमें नगरीय निकाय नए इंजीनियरों को एक साल के लिए इंटर्नशिप देंगे ताकि इंटर्न भी सीख सकें और शहरी निकायों को भी कामकाज में मदद मिल सके।

निर्विक बीमा योजना : एक्सपोर्ट (निर्यात) करने वाले कारोबारियों के लिए निर्विक बीमा योजना का प्रावधान। इसमें कारोबारियों को ज्यादा बीमा कवरेज, छोटे निर्यातकों के लिए प्रीमियम राशि में कटौती जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

150 नई ट्रेनें चलेंगी : पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की तर्ज पर 150 नई रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। इसके साथ ही तेजस की तरह और गाड़ियां प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन को जोड़ेंगी। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में भी तेजी लाई जाएगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025