Covid 19 : बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय के अहम विभाग के कई कर्मचारी कोविड पॉजिटिव, जारी हुई नई गाइडलाइन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट (Budget 2022) पेश करने वाली हैं। इससे पहले इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) आता है। लेकिन इकोनॉमिक सर्वे से लेकर बजट की तैयारी में अहम भूमिका निभाने वाले वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (The Department of Economic Affairs) के कुछ कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

नई दिल्‍ली। जनवरी के पहले हफ्ते में संसद भवन के 400 कर्मचारियों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद अब वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में हैं। एक फरवरी को पेश होने वाले बजट के लिए वित्त मंत्रालय तैयारियों में लगा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट (Budget 2022) पेश करने वाली हैं। इससे पहले इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) आता है। लेकिन इकोनॉमिक सर्वे से लेकर बजट की तैयारी में अहम भूमिका निभाने वाले वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (The Department of Economic Affairs) के कुछ कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस विभाग के कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद इन्हें होम आइसोलेशन पर भेजा गया है। 

इससे पहले संसद भवन में संक्रमण बढ़ने पर राज्यसभा सचिवालय ने कर्मचारियों की उपस्थिति कम कर दी हैं। यहां अवर सचिव/कार्यकारी अधिकारी के पद से नीचे के 50% अधिकारियों और कर्मचारियों को इस महीने के आखिरी तक वर्क फ्रॉम होम करने के आदेश दिए गए हैं। सचिवालय का समय भी बदल गया है।  

Latest Videos

कर्मचारियों के लिए जारी हुआ ऑफिस मेमोरेंडम 
उधर, वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद केंद्र सरकार के अवर सचिव हिमांशु गांधी ने ऑफि‍स मेमोरेंडम जारी किया है। इसके मुताबिक सरकारी कर्मचारी स्वयं कोविड पॉजिटिव होंगे और होम आइसोलेशन/क्वारंटाइन में हो तो संक्रमित को कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट पेश करने पर 7 दिनों तक का अवकाश दिया जाएगा। 

वहीं, अगर कर्मचारी के परिवार का आश्रित सदस्य कोविड पॉजिटिव हो या रोगी, उसके साथ रहने वाले आश्रित हों या नहीं, लेकिन कोविड पॉजिटिव हो तो डिवीजनल हेड के अनुमोदन से उक्‍त सरकारी कर्मचारी को 7 दिनों तक वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन इस मामले में संभाग प्रमुख का निर्णय अंतिम होगा। 

इसके अलावा सरकारी कर्मचारी के किसी कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने पर उसे अगले 3 दिनों के लिए और अधिकतम 7 दिनों के लिए संभाग प्रमुख के अनुमोदन से घर से काम करने की अनुमति दी जा सकती है। अवर सचिव की तरफ से कहा गया है कि कार्यालय ज्ञापन अगले आदेश तक या इस संबंध में डीओपीटी द्वारा आदेश जारी होने तक वैध रहेगा।

यह भी पढ़ें
संसद में Covid 19 रोकने की तैयारी, राज्यसभा सचिवालय में 50% कर्मचारी घर से करेंगे काम, वर्चुअल होंगी बैठकें

corona virus: देश में कोरोना केस 3 लाख के पार; ओमिक्रोन के मामले 3.63% बढ़कर 9287 पर पहुंचे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट