बुलढाना लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, शिवसेना के जाधव प्रताप राव फिर बनें सांसद

Published : Jun 04, 2024, 05:41 AM ISTUpdated : Jun 05, 2024, 09:35 AM IST
BULDHANA Lok Sabha Election Result 2024

सार

BULDHANA Lok Sabha Election Result 2024: 2024 के लोकसभा इलेक्शन में शिवसेना शिंदे गुट ने महाराष्ट्र की बुलढाना सीट पर बड़ी जीत हासिल की। शिवसेना के प्रत्याशी प्रतापराव जाधवको गनपतराव ने नरेंद्र खेडेकर (Narendra Dagdu Khedekar) (UBT) को करारी हार दी।

बुलढाना. BULDHANA Lok Sabha Election Result 2024: 2024 के लोकसभा इलेक्शन में शिवसेना शिंदे गुट ने महाराष्ट्र की बुलढाना सीट पर बड़ी जीत हासिल की। शिवसेना के प्रत्याशी प्रतापराव जाधवको गनपतराव ने नरेंद्र खेडेकर (Narendra Dagdu Khedekar) (UBT) को करारी हार दी।

शिवसेना के प्रत्याशी प्रतापराव जाधवको 349867 वोट मिले, जबकि नरेंद्र खेडेकर को महज 320388 वोट ही मिल पाए। यानि वो 29479 वोटों से यह चुनाव हार गए।

बुलढाना लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- SHS प्रत्याशी जाधव प्रतापराव गणपतराव ने 2019 में दर्ज की थी जीत

- गणपतराव के पास 2019 में कुल प्रॉपर्टी 1cr. थी, 1 केस भी दर्ज था

- 2014 में बुलढाना सीट SHS पार्टी के पास थी, विनर थे जाधव प्रतापराव

- जाधव प्रतापराव गणपतराव ने 2014 में अपनी कुल प्रॉपर्टी 11 करोड़ थी

- बुलढाना लोकसभा चुनाव 2009 का रिजल्ट जाधव प्रतापराव ने जीता था

- प्रतापराव के ऊपर 2009 में कुल 10 केस दर्ज था, प्रॉपर्टी 1 करोड़ रु. थी

- 2004 का इलेक्शन SHS ने जीता, अडसुल आनंदराव विठोबा बने थे विनर

- अडसुल आनंदराव विठोबा के पास 2004 में कुल प्रॉपर्टी 2 करोड़ रु. थी

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 के दौरान बुलढाणा सीट पर वोटर्स की कुल संख्या 1762918 थी, जबकि 2014 में 1595435 वोटर थे। शिवसेना उम्मीदवार जाधव प्रतापराव गणपतराव को जनता ने 2019 में सांसद बनाया था। गणपतराव को 521977 वोट, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉ. राजेंद्र भास्करराव शिंगणे को 388690 वोट मिला था। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में बुलढाणा सीट पर शिवसेना उम्मीदवार जाधव प्रतापराव गणपतराव को विजय मिली थी। उन्हें 509145 वोट मिला था। दूसरे नंबर पर रहने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार इंगल कृष्णराव गणपतराव को 349566 वोट मिला था।

 

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

 

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS