
PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर न सिर्फ भारत में जश्न हुआ बल्कि विदेशों में भी पीएम मोदी के सम्मान में कई आयोजन किए गए। इस दौरान सबसे खास नजारा दुबई में देखने को मिला, जहां दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पीएम मोदी की तस्वीरों और भारतीय तिरंगे के रंगों से जगमगा उठी। बुर्ज खलीफा हैप्पी बर्थडे पीएम मोदी का संदेश भी दिया गया।
दुनिया भर के नेताओं ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाई संदेश भेजे। पुतिन ने कहा कि मोदी ने भारत-रूस संबंधों को मजबूत करने में अहम योगदान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी ने अपने काम से देशवासियों का सम्मान जीता है और वैश्विक मंच पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले फोन पर मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा जताई और यूक्रेन युद्ध खत्म करने के प्रयासों में मोदी के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद भी किया।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपना अच्छा मित्र बताया। उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने जीवन में भारत के लिए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और दोनों देशों ने मिलकर भारत-इजरायल की दोस्ती को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। वहीं, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए इस मौके को खास बनाया।
यह भी पढ़ें: West Bengal: 20 दिनों से लापता लड़की का क्षत-विक्षत शव मिला, शिक्षक ने किया खौफनाक कांड
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.