सावधान! यूपी-मुंबई में तांडव मचाएगी बारिश, पंजाब समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Published : Sep 18, 2025, 06:49 AM IST
Heavy Rain Alert September 2025

सार

Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ रही है, लेकिन कई जगहों पर बारिश का सिलसिला अब तक जारी है। अगले कुछ घंटों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। 

Heavy Rain Alert: बारिश का सिलसिला अब देश में थम रहा है। लेकिन कुछ राज्यों में जरूरत से ज्यादा बारिश ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून का सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है। अगले कुछ घंटों में मानसून के लौटते समय देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका 

देश में अब मानसून विदा लेने की तैयारी में है, लेकिन जाते-जाते भी मानसून अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 18 सितंबर की रात और 19 सितंबर की सुबह तक हल्की बारिश हो सकती है। स्काइमेट का कहना है कि सामान्य तौर पर दिल्ली से मानसून की विदाई 25 सितंबर तक होती है, लेकिन इस बार नमी की कमी और पश्चिमी हवाओं के असर से यह 20-21 सितंबर तक ही हो सकता है। पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में भी 18 और 19 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद यहां से भी मानसून की विदाई तेज हो जाएगी। राजस्थान और गुजरात के कई जिलों से मानसून पहले ही लौट चुका है, लेकिन नया मौसम तंत्र बनने के कारण वहां भी अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: West Bengal: 20 दिनों से लापता लड़की का क्षत-विक्षत शव मिला, शिक्षक ने किया खौफनाक कांड

भारी से बहुत भारी बारिश के आसार

अगर पूरे देश की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं, जो कुछ दिनों तक जारी रहेंगे। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस साल मानसून का पैटर्न कुछ अलग रहा। उत्तर और पूर्वी भारत में जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई, वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश कम दर्ज की गई। सितंबर के आखिरी दिनों में भी यही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें