
Noida Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट या जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने यह घोषणा की है। उद्घाटन के 45 दिनों बाद इस एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होंगी। यहां से 10 बड़े शहरों के लिए विमान उड़ान भरेंगे और आएंगे। इन शहरों में बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं। मंत्री ने बताया कि इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ फ्लाइट सेवाएं शुरू करने को लेकर बात हुई है।
नोएडा एयरपोर्ट छह सड़कों, एक रैपिड रेल-सह-मेट्रो और पॉड टैक्सियों से जोड़ा जाएगा। चालू होने के बाद, यह 'DXN' के तहत संचालित होगा। 9 दिसंबर 2024 को हवाई अड्डे पर रनवे टेस्ट किया गया था। इस दौरान एक वाणिज्यिक विमान की लैंडिंग हुई थी। जुलाई 2025 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बिल्डरों और लोकल अथॉरिटी तथा अन्य लोगों को हवाईअड्डे के 20km के दायरे में ऊंचाई सीमा का पालन करने के लिए परामर्श जारी किया था।
मंत्री नायडू ने घोषणा की कि गाजियाबाद स्थित हिंडन हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से 9 एकड़ जमीन देने का अनुरोध किया गया है। विस्तार योजना के तहत पार्किंग क्षेत्र को भी बढ़ाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले दो महीनों में देश के सभी एयरपोर्ट पर मुफ्त वाई-फाई उपलब्ध करा दिया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही हवाई अड्डों पर पुस्तकालय भी खोले जाएंगे।
यह भी पढ़ें- PM Modi Birthday 2025: मोदी के 11 वो फैसले जिन्होंने अल्पसंख्यकों की जिंदगी बदली दी
नोएडा एयरपोर्ट पूरी तरह से चालू होने के बाद भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। यह एशिया का सबसे बड़ा विमानन केंद्र बनेगा। इससे लाखों यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ेगी। ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल की सहायक कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने नोएडा एयरपोर्ट को बनाया है। यह हर साल 120 लाख यात्रियों को संभाल सकता है। प्रति वर्ष 7 करोड़ यात्रियों को संभालने के लिए विस्तार योजनाएं पहले से ही तैयार हैं।
यह भी पढ़ें- PM मोदी के 11 बड़े आर्थिक फैसले, जिनसे पूरी दुनिया में बजा भारत का डंका
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.