जम्मू-कश्मीर के डोडा में बेकाबू होकर पलटी बस, 25 से अधिक यात्री घायल, माना जा रहा ड्राइवर को झपकी आई होगी

जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा(Bus accident in Jammu and Kashmir's Doda district) हो गया। डोडा जिले से आ रही एक एक बस उधमपुर के बट्टल बलियान इलाके में बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 25 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों को उधमपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 6 घायलों को जम्मू के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है।

जम्मू-कश्मीर. यहां के डोडा जिले में एक बस पलटने से 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। शनिवार सुबह यह बड़ा हादसा(Bus accident in Jammu and Kashmir's Doda district) हुआ। डोडा जिले से आ रही एक एक बस उधमपुर के बट्टल बलियान इलाके में बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 25 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों को उधमपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 6 घायलों को जम्मू के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पिछले कुछ दिनों में कई बड़े रोड एक्सीडेंट्ए हुए हैं। शुक्रवार को लद्दाख के श्योक नदी में बस गिरने से सेना के सात जवानों की मौत हो गई थी, जबकि 19 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 26 सैनिकों का एक दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ जा रहा था, तभी सुबह लगभग 9 बजे, थोइस से लगभग 25 किमी दूर, वाहन सड़क से फिसल गया और श्योक नदी में गिर गया। इससे पहले गांदरबल जिले के सोनमर्ग में जोजिला दर्रे (Zojila Pass) के पास एक गाड़ी के करीब 400 फीट गहरी खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। जोजीला पास करीब 3,400 मीटर की ऊंचाई पर है। दुर्घटनाग्रस्त टैक्सी करगिल से श्रीनगर जा रही थी।

Latest Videos

pic.twitter.com/KjpLGkbDoC

पुलवामा में हुए हादसे में 2 की मौत
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में एक ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसा कोनिबल पंपोर में गाय के गोबर से लदे ट्रैक्टर के पलट जाने से हुआ। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में ड्राइवर अब्दुल मजीद डार (40) और कोनीबल के गुलाम मोहिउद्दीन मीर (60) सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, ये लोग ट्रैक्टर पर थे। घायल दोनों को एसडीएच पंपोर ले जाया गया। हालांकि दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

एक अन्य खबर-बनिहाल सेक्टरों के बीच भीषण जाम
इधर,श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग( Srinagar-Jammu National Highway) पर रामसू और बनिहाल सेक्टरों(रामबन) के बीच शुक्रवार को भीषण जाम लग गया। जाम के कारण ट्रक, यात्री वाहन और निजी वाहन घंटों लंबी कतारों में एक साथ फंसे रहे। शुक्रवार दोपहर तक हाईवे के डिगडोल मगरकोट और रामसू बनिहाल सेक्टर के बीच हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, नेशनल हाईवे पर कुछ ट्रक खराब होने से ट्रैफिक जाम हो गया। हाइवे के अपग्रेडेशन से वाहनों के आवागमन में अभी दिक्कत आ रही है। 

यह भी पढ़ें
26 जवानों को ले जा रही बस 60 फीट नीचे श्योक नदी में गिरी, 7 जवानों की मौत-देखें शहीद जवानों की List
मसूरी में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, होटल-गेस्ट हाउस फुल होने के साथ सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?