जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर खाई में गिरी वैष्णो देवी मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस, 10 की मौत, 20 घायल

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (Jammu Srinagar national highway) पर झज्जर कोटली के पास एक बस खाई में गिर गई है। इसके चलते 10 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए हैं। 

श्रीनगर। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (Jammu Srinagar national highway) पर झज्जर कोटली के पास मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई है। हादसे के चलते 10 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। 

वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे हताहत हुए लोग

Latest Videos

बस हादसे का शिकार हुए लोग वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे। बस अमृतसर से कटरा के लिए निकली थी। झज्जर कोटली के पास एक पुल पर ड्राइपर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। इसके चलते बस पुल से खाई में गिर गई। बस में 75 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है। घायलों को पहले पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें जम्मू के अस्पताल में रेफर किया गया।

कटरा पहुंचने से 15 किलोमीटर पहले हुआ हादसा

हादसा कटरा से 15 किलोमीटर पहले हुआ। बस में सवार लोग एक मुंडन कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। बस में सवार अधिकतर लोग एक परिवार के सदस्य और उनके रिश्तेदार थे। कटरा वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों का आधार शिविर है। जम्मू के डीसी अवनी लवासा ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज लाया गया है। अन्य को एक स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बिहार के हैं हताहत हुए लोग

हादसे के चलते हताहत हुए लोग बिहार के हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि जम्मू कश्मीर सरकार से जरूरी समन्वय कर घायलों का समुचित इलाज और हर संभव सहायता सुनिश्चित करें।

राजस्थान के झुंझुनू में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत

इससे पहले सोमवार शाम को राजस्थान के झुंझुनू जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ था। यहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली के खाई में गिर जाने से छह महिलाओं और दो नाबालिगों की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए। हादसे का शिकार हुए लोग पहाड़ी की चोटी पर स्थित मनसा माता मंदिर से लौट रहे थे। मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर हदासा हुआ।

कर्नाटक के मैसूर में कार और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत

सोमवार को कर्नाटक के तिरुमकुदलु नरसीपुरा शहर के पास बड़ा हादसा हुआ था। यहां एक निजी बस और एक कार के बीच टक्कर हो गई थी। हादसे में दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी और तीन घायल हुए थे। घटना कोल्लेगला-टी नरसीपुरा मुख्य मार्ग पर कुरुबुरु गांव के पास हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश