30 अक्टूबर को होंगे अलग-अलग राज्यों की लोकसभा की 3 और विधानसभा की 30 सीटों के उपचुनाव

भारतीय निर्वाचन आयोग (Election commission of india) ने मंगलवार को अलग-अलग राज्यों की 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी। चुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। रिजल्ट 2 नवंबर को आएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2021 9:00 AM IST

नई दिल्ली. देश के अलग-अलग राज्यों की 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को उप चुनाव होंगे। भारतीय निर्वाचन आयोग (Election commission of india) ने मंगलवार को उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी। रिजल्ट 2 नवंबर को आएंगे। आयोग ने बताया कि आंध्र प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, तेलंगाना के विधानसभा क्षेत्र और दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश के संसदीय क्षेत्र के लिए उपचुनाव की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर, दस्तावेजों की स्क्रूटनी 11 अक्टूबर और नामांकन वापसी 13 अक्टूबर को होगी। 

असम, बिहार और पश्चिम बंगाल में नामांकन वापसी का अलग दिन
असम, बिहार और पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख वही रहेगी, लेकिन नामांकन वापसी की तारीख 16 अक्टूबर रखी गई है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-WB में हिंसा: TMC कार्यकर्ताओं का BJP सांसद पर हमला; पुलिसवालों को भी पीटा, Shocking वीडियोज वायरल

कोविड के मद्देनजर विशेष इंतजाम
चुनाव आयोग के मुताबिक, कोविड को देखते हुए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी किए गए कोविड -19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।  इसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग, फेस शील्ड, हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल शामिल है। 

यह भी पढ़ें-टिकैत पर उनके ही साथी नेता ने लगाया भारत बंद के जरिए तालिबान की तर्ज पर आतंकवादी गतिविधियां फैलाने का आरोप

दोनों वैक्सीन डोज लगेंगी
चुनाव आयोग ने बताया कि ड्यूटी में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी, उनके लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य होंगी। यानी उनकी सेवाएं लेने से पहले उन्हें दोनों डोज लगवा दी जाएंगी। वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान भी कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। आयोग ने कहा कि अगर कोई स्टार प्रचारक कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है, तो उसे उस निर्वाचन क्षेत्र/जिले में आगे प्रचार करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें-Tweet के जरिये BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने कर दिया 'पॉलिटिकिल खेला' बाबुल के बाद उनके भी TMC में जाने की अटकलें

भबानीपुर सहित कई सीटों पर 30 सितंबर को वोटिंग
बता दें कि पश्चिम बंगाल की भबानीपुर विधानसभा (Bhabanipur assembly by-election) के लिए 30 सितंबर को वोटिंग होगी। इसके अलावा  शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होगी। शमशेरगंज सीट से अमिरुल इस्लाम और जंगीपुर विधानसभा सीट से जाकिर हुसैन को कैंडिडेट्स बनाया गया है। रिजल्ट 3 अक्टूबर को आएगा। 

यह भी पढ़ें-भबानीपुर by-election: भाजपा ने बनाई नई रणनीति; डोर-टू-डोर 40000 लेटर भेजे जा रहे

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया