ByElection's Result: ममता के गढ़ में कांग्रेस की बड़ी सेंधमारी, लुमला सीट से बीजेपी की जीत, अन्य सीटों पर कौन हारा-कौन जीता...

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित किए जाएंगे। साथ ही साथ पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव के परिणाम भी आएंगे।

By-Election's Result: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित किए जाएंगे। साथ ही साथ पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव के परिणाम भी आएंगे। हालांकि, अरुणाचल प्रदेश के लुमला विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ कोई दूसरा नामांकन नहीं होने से निर्विरोध जीत हो चुकी है। आईए जानते हैं छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के अपडेट्स...

तमिलनाडु की इरोड पूर्व विधानसभा सीट

Latest Videos

इरोड विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में डीएमके समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी ईवीकेएस इलांगोवन ने 60, 875 वोट पाकर चुनाव जीत लिया है। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी समर्थित एआईएडीएमके प्रत्याशी थेन्नारासु ने 22483 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। तमिलनाडु में कांग्रेस विधायक थिरुमहान एवरा के निधन के कारण इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है। उपचुनाव में 77 प्रत्याशी मैदान में थे। हालांकि, डीएमके समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस इलांगोवन और एआईएडीएमके प्रत्याशी थेन्नारासु के बीच ही मुकाबला हुआ। अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई। कमल हासन की एमएनएम ने कांग्रेस प्रत्याशी तो जीके वासन की तमिल मनीला कांग्रेस ने अन्नाद्रमुक को अपना समर्थन दिया था।

झारखंड की रामगढ़ सीट

झारखंड की रामगढ़ सीट में काफी कांटे का मुकाबला देखने को मिला। यहां बीजेपी समर्थित आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी 114235 वोट पाकर चुनाव जीत ली हैं। जबकि निवर्तमान विधायक रहीं ममता देवी के पति कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो  92526 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। यह उपचुनाव इस क्षेत्र में कई राजनीतिक हत्याओं का भी साक्षी रहा। रामगढ़ सीट पर उपचुनाव यहां की कांग्रेस विधायक ममता महतो के एक आपराधिक मामले में सजा मिलने के बाद हुआ है। उपचुनाव में 18 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें 14 निर्दलीय थे। हालांकि, मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन सहयोगी कांग्रेस और आजसू के बीच रहा। आजसू का बीजेपी से गठबंधन हैं। 

बंगाल में सागरदिघी उपचुनाव

सागरदिघी विधानसभा उप चुनाव यहां के सीटिंग विधायक व पश्चिम बंगाल के मंत्री सुब्रत साहा के निधन के कारण हुआ। मुर्शिदाबाद जिले की इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बायरन बिस्वास ने जीत लिया है। बायरन बिस्वास को लेफ्ट का भी समर्थन हासिल था। बायरन बिस्वास को 87667 वोट मिले और वह विजयी घोषित किए गए। दूसरे स्थान पर टीएमसी ने देबाशीष बनर्जी रहे। देबाशीष बनर्जी को 64681 वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी प्रत्याशी दिलीप साहा को 25815 वोट से ही संतोष करना पड़ा है। टीएमसी के स्वर्गीय सुब्रत साहा इस सीट से तीन बार से विधायक रहे थे। कांग्रेस की इस जीत से ममता बनर्जी की पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

अरुणाचल प्रदेश की लुमला सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत

अरुणाचल प्रदेश की लुमला विधानसभा सीट विधायक जंबे ताशी के निधन से रिक्त हो गया था। यहां उपचुनाव में बीजेपी ने जंबे ताशी की पत्नी शेरिंग ल्हामू को प्रत्याशी बनाया। ल्हामू के खिलाफ किसी भी दल ने प्रत्याशी नहीं उतारा। पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) की उम्मीदवार लेखी नोरबू ने अपनी प्रत्याशिता वापस ले ली थी। ऐसे में शेरिंग ल्हामू इस सीट से निर्विरोध विधायक चुनी जा चुकी हैं।

महाराष्ट्र का कस्बा पेठ विधानसभा उपचुनाव

पुणे क्षेत्र के कस्बा पेठ विधानसभा उप चुनाव महाराष्ट्र की राजनीति का नया केंद्र बना हुआ था। यहां शिवसेना-बीजेपी गठबंधना व महाविकास अघाड़ी ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया था। कस्बा पेठ में उपचुनाव भाजपा विधायक मुक्ता तिलक के निधन के बाद हुए। यहां हेमंत रसाने को भाजपा ने तो महाविकास अघाड़ी ने रवींद्र धंगेकर को मैदान में उतारा था। बेहद रोचक मुकाबले में महा विकास अघाड़ी यानी कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र धंगेकर 73309 वोट पाकर चुनाव जीत गए हैं। बीजेपी को यहां बड़ा झटका लगा है। 2005 से यह सीट बीजेपी के पास थी। बीजेपी के हेमंत रसाने को 62394 वोट मिले।

महाराष्ट्र का चिंचवाड़ उपचुनाव

कस्बा पेठ की तरह पुणे क्षेत्र का चिंचवाड़ विधानसभा उपचुनाव भी मराठा सरकार के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न रहा। यहां के विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन की वजह से उपचुनाव हुए। चिंचवाड़ से बीजेपी के अश्विनी जगताप ने चुनाव जीत लिया है। अश्विनी जगताप को 61213 वोट पाए। जबकि दूसरे नंबर पर रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस यानी एमवीए के नाना काटे उर्फ विठ्ठल को 50631 वोट पाए। निर्दलीय कलाटे राहुल तानाजी को 19458 वोट मिले।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui