
“भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया है। चार दशकों से अधिक लंबे राजनीतिक और सामाजिक जीवन में राधाकृष्णन का आरंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से हुआ। वे 1974 में जनसंघ की कार्यकारिणी में शामिल हुए और बाद में भाजपा सचिव बने। 1998 और 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए तथा कई संसदीय समितियों में योगदान दिया। वे तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहे और 19 हजार किमी की रथ यात्रा निकाली। 2016 में कॉयर बोर्ड अध्यक्ष बनकर भारत के कॉयर निर्यात को रिकॉर्ड ऊँचाई दी, झारखंड और फिर महाराष्ट्र के राज्यपाल बने। खेलों में सक्रिय रहे राधाकृष्णन अब उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सामने आए हैं।”