CAA विरोधः दरियागंज में हिंसा फैलाने वालों को जमानत नहीं, कोर्ट ने 7 जनवरी तक टाली सुनवाई

दरियागंज में नागरिकता कानून के विरोध के दौरान हिंसा फैलाने वाले आरोपियों को कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दिया है। कोर्ट इस मामले में अब सुनवाई 7 जनवरी को करेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2019 11:28 AM IST

नई दिल्ली. नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के दरियागंज में हुए हिंसा के मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। जिस पर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 7 जनवरी तक टाल दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की याचिका पर अब सुनवाई 7 जनवरी को कोर्ट द्वारा की जाएगी। 

दिल्ली पुुलिस ने किया विरोध 

Latest Videos

दरियागंज में हिंसा फैलाने वालों को पुलिस ने पिछले शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि उक्त आरोपी पत्थरबाजी करने और आगजनी की घटना को अंजाम देने में शामिल थे। इस मामले में गिरफ्तार नौ आरोपियों की जमानत याचिका का दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को विरोध किया था।

1 चश्मदीद सहित हैं 19 गवाह 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के तरफ से कोर्ट में पेश वकील ने दावा किया था कि पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वकील का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। सुनवाई के दौरान, दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश वकील ने कहा कि इन आरोपियों को जहां से हिरासत में लिया गया है वहां 19 लोग गवाह के रूप में मौजूद हैं। इसके साथ ही वकील ने यह भी दावा किया कि इन आरोपियों के घटना में शामिल होने का एक चश्मदीद गवाह भी है। 

मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानत देने से किया इंकार 

23 दिसंबर को, दिल्ली की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने 15 आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने राहत के लिए सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाया था। दरियागंज इलाके में 20 दिसंबर को हिंसा भड़कने के बाद 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके थे इसके साथ ही कार को आग के हवाले कर दिया था। गिरफ्तार लोगों में से एक का दावा था कि वह एक किशोर था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि उसने बताया कि वह 23 साल का था।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल