जेएनयू स्टूडेंट शरजील इमाम को नहीं मिली जमानत, यूएपीए के तहत 2019 में हुए थे अरेस्ट

जेएनयू के स्टूडेंट शरजील इमाम को 13 दिसंबर 2019 को जामिया मिलिया इस्लामिया में कथित भाषण के लिए गिरफ्तार किया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2021 9:36 AM IST / Updated: Oct 22 2021, 03:07 PM IST

नई दिल्ली। जेएनयू (JNU) के स्टूडेंट शरजील इमाम (Sharjeel Imam) को अभी कुछ और दिनों तक जेल में ही गुजारनी होगी। दिल्ली (Delhi) के साकेत कोर्ट (Saket Court) ने शरजील इमाम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। शुक्रवार को कोर्ट शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा था। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि शरजील इमाम पर यूएपीए के तहत राजद्रोह का केस है। पुलिस ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि शरजील इमाम ने भड़काऊ भाषणों के जरिए मुसलमानों को भड़काने की कोशिश की थी। यह भड़काऊ भाषण इमाम ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दिए थे।

शरजील इमाम ने खारिज किया भड़काऊ भाषण देने की बात

Latest Videos

जेएनयू के छात्र शरजील इमाम ने इस मामले में जमानत याचिका दायर करते हुए पिछली सुनवाई में कहा था कि ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है उनके भाषण से हिंसा हुई न ही उसने हिंसा के लिए किसी को उकसाया है। शरजील इमाम ने दावा किया था कि उन्होंने किसी भी विरोध या प्रदर्शन के दौरान कभी भी किसी हिंसा में भाग नहीं लिया। 

शरजील इमाम ने भाषणों के कुछ अंश पढ़े

कोर्ट में इमाम के अधिवक्ता तनवीर अहमद मीर ने अदालत में उनके भाषणों के कुछ अंश पढ़े और कहा कि वे राजद्रोह कानून के तहत नहीं आते हैं। उन्होंने कहा इस भाषणों में हिंसा का कोई मामला नहीं बनता। यह राजद्रोह की श्रेणी में कैसे है? उन्होंने कहा सड़कों को अवरुद्ध करना देशद्रोह कैसे है? 
उन्होंने कहा कि भाषणों की विषयवस्तु के अवलोकन से पता चलता है कि न तो हिंसा के लिए उकसाया गया और न ही हिंसा की कोई घटना हुई है जिसके लिए इमाम के भाषणों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए। 

2019 में गिरफ्तार हुए थे शरजील इमाम

जेएनयू के स्टूडेंट शरजील इमाम को 13 दिसंबर 2019 को जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia University) में कथित भाषण के लिए गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि उन्होंने 16 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी कथित तौर पर असम और बाकी पूर्वोत्तर को भारत से काटने की धमकी दी थी। वो 28 जनवरी 2020 से न्यायिक हिरासत में है।

इसे भी पढ़ें- 

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने बेच दी अरब प्रिंस से गिफ्ट में मिली घड़ी, दस लाख डॉलर बनाने का आरोप

मिलिट्री प्रोजेक्ट्स की मॉनिटरिंग अब ऐप से, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लांच किया पोर्टल, 9 ऐप और होंगे लांच

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt