अटल इनोवेशन मिशन को मिला मार्च 2023 तक विस्तार, पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने किया फैसला

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अटल इनोवेशन मिशन को मार्च 2023 तक जारी रखने का फैसला लिया गया। मिशन को 2 हजार करोड़ रुपए का फंड मिला है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च 2023 तक अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) को जारी रखने की मंजूरी दे दी है। एआईएम देश में नवाचार संस्कृति (Innovation culture) और उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र (Entrepreneurial Ecosystem) बनाने के अपने लक्ष्य पर काम करेगा। यह एआईएम द्वारा अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा।

एआईएम द्वारा हासिल किए जाने वाले लक्ष्यों में 10,000 अटल टिंकरिंग लैब्स, 101 अटल इनक्यूबेशन सेंटर तथा 50 अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर की स्थापना करना और अटल न्यू इंडिया चैलेंजेस के माध्यम से 200 स्टार्टअप्स का समर्थन करना शामिल है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार लाभार्थियों की स्थापना और समर्थन की प्रक्रिया में 2000 करोड़ रुपये से अधिक का कुल बजट व्यय किया जाएगा।

Latest Videos

अटल इनोवेशन मिशन को 2015 में नीति आयोग के तहत स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य स्कूल, विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थानों, MSME और उद्योग स्तरों पर देश भर में नवाचार और उद्यमिता का एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है। एआईएम ने बुनियादी ढांचे के निर्माण और संस्था निर्माण दोनों पर ध्यान केंद्रित किया है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की तारीफ, कहा- अनगिनत भारतीयों को उद्यमिता कौशल दिखाने का अवसर मिला

एआईएम समर्थित स्टार्टअप ने जुटाए 2000 करोड़ रुपए
एआईएम ने राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र (Innovation Ecosystem) एकीकृत करने पर काम किया है। एआईएम ने निर्माण के लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ द्विपक्षीय संबंध बनाए हैं। पिछले वर्षों में एआईएम ने देश भर में नवाचार गतिविधियों को एकीकृत करने के लिए एक संस्थागत तंत्र प्रदान करने के लिए काम किया है। अपने कार्यक्रमों के माध्यम से इसने लाखों स्कूली बच्चों में इनोवेशन लाया है। एआईएम समर्थित स्टार्टअप ने सरकारी और निजी इक्विटी निवेशकों से 2000 करोड़ रुपए से अधिक जुटाए हैं और कई हजार नौकरियों का सृजन किया है। एआईएम के कार्यक्रमों में कुल मिलाकर 34 राज्य और संघ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- PMAY योजना: देश के हर गरीब को मिलेगा पक्का घर, PM मोदी ने tweet करके कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'