किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी : कैबिनेट में मिली 14 खरीफ फसलों पर MSP बढ़ाने को मंजूरी

देशभर के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार द्वारा 14 खरीफ की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने के फैसले पर मंजूरी दे दी गई है।

दिल्ली. मोदी सरकार बनने के बाद बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में किसानों के फायदे के लिए बड़ा अहम फैसला लिया गया। जिसमें खरीफ की 14 फसलों का एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इस पर सरकार ने कहा कि 2024 25 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक

Latest Videos

बुधवार को कैबिनेट की बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज के फैसले से किसानों को एमएसपी के रूप में करीब 2 लाख करोड़ रुपए मिलेंगे। जोकि पिछले सीजन से करीब 35000 करोड़ रुपए अधिक है।

जानिये कितना बढ़ा समर्थन मूल्य

सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। जो पिछले साल की अपेक्षा 117 रुपए अधिक है। तुअर दाल का एमएसपी 7550 रुपए जो पिछले साल से 550 रुपए ज्यादा है। उड़द की दाल का 7400 रुपए जो पिछले साल से 450 रुपए अधिक है। मूंग का एमएसपी 8682 रुपए किया जो पिछले साल से 124 रुपए अधिक है। वहीं मूंगफली का एमएसपी 6783 रुपए किया गया जो कि 406 रुपए बढ़ाया गया है। इसी प्रकार तिल में 632 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ें : पहले दोस्ती फिर प्यार, अब दो लड़कियां एक साथ बोलीं, हमारी शादी करवाओ...

इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास को मंजूरी

कैबिनेट की बैठक में बुधवार को एमएसपी बढ़ाने के साथ ही कई अहम फैसलों को भी मंजूरी मिली है। जिसमें वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास और विस्तार को भी मंजूरी मिली है। जिसके तहत एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने के लिए 75 हजार स्क्वायर फिट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाने का फैसला लिया है। जिसकी क्षमता 60 लाख यात्री प्रति साल होगी।

यह भी पढ़ें : धरती पर देखना है स्वर्ग तो यहां आईये कम खर्च में मजा आ जाएगा आपको

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!