पश्चिम बंगाल में रामनवमी हिंसा: कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, अब यह एजेंसी करेगी मामले की जांच

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में राम नवमी का जूलूस (Ram Navami Violence) निकालते वक्त हुई हिंसा के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला किया है। कोर्ट ने इस मामले की जांच एनआईए से कराने को मंजूरी दे दी है।

 

Calcutta HC On Ram Navami Violence. पश्चिम बंगाल के हावड़ा, हुगली और दालखोला में राम नवमी के दौरान हिंसक वारदातें सामने आईं थी। इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है और मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी है। कलकत्ता हाईकोर्ट की बेंच ने पुलिस को यह आदेश दिया है कि मामले से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी को सौंप दिया जाए। इसके लिए कोर्ट ने दो सप्ताह का समय भी दिया है।

पश्चिम बंगाल रामनवमी हिंसा- हाईकोर्ट ने दिए यह आदेश

Latest Videos

कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसा प्रभावित सभी थानाक्षेत्रों को यह आदेश दिया है कि मामले से जुड़े सारे रिकॉर्ड्स, एफआईआर की कॉपी, सीसीटीवी फुटेज दो सप्ताह के भीतर एनआईए को सौंप दिए जाएं। केंद्र सरकार से एनओसी मिलते ही एनआईए मामले की जांच शुरू कर देगा। कलकत्ता हाईकोर्ट ने यह आदेश बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की याचिका पर दी है, जिसमें रामनवमी हिंसा की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी से कराए जाने की मांग की गई थी।

पश्चिम बंगाल रामनवमी हिंसा- कब और कैसे हुई हिंसा

रामनवमी के जुलूस के दौरान हावड़ा सिटी में दो ग्रुप्स के बीच हिंसक झड़पें शुरू हुईं। इसमे गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया, दुकानें जला दी गईं और हिंसा के दौरान पत्थरबाजी भी हुई थी। रामनवमी सेलिब्रेशन के दौरान हुई हिंसा के बाद भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। जुलूस के दौरान जय श्रीराम की नारेबाजी हो रही थी और भगवा झंडे लहराए जा रहे थे। हावड़ा के अलावा खरगपुर, बरकापुर, बद्रेश्वर, सिलिगुड़ी और आसनसोल में भी इसी तरह की बातें सामने आईं। हाईकोर्ट का यह आर्डर राष्ट्रीय मनवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें रामनवमी के दौरान अराजक तत्वों द्वारा जूलूस पर अटैक करने की बात सामने आई थी।

यह भी पढ़ें

कर्नाटक चुनाव 2023: कांग्रेस ने अमित शाह पर क्यों दर्ज कराई FIR? जानें बीजेपी नेता ने ऐसा क्या कह दिया था

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News