कर्नाटक चुनाव 2023: कांग्रेस ने अमित शाह पर क्यों दर्ज कराई FIR? जानें बीजेपी नेता ने ऐसा क्या कह दिया था

Published : Apr 27, 2023, 12:21 PM ISTUpdated : Apr 27, 2023, 01:36 PM IST
surjewala

सार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election) की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

FIR Against Amit Shah. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मी बढ़ते ही शिकायतों का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, परमेश्वर और डीके शिवकुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। यह मुकदमा अमित शाह के उस बयान के बाद दर्ज कराया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सत्ता में वापस आई तो दंगों का दौर फिर से शुरू हो जाएगा। कांग्रेस ने इसे आपत्तिजनकर बयान करार दिया है और एफआईआर दर्ज कराई है।

अमित शाह पर एफआईआर- बेंगुलुरू पुलिस ने दर्ज की शिकायत

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, परमेश्वर और डीके शिवकुमार ने बेंगलुरू के हाइ ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ भी नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। अमित शाह के दंगे वाले बयान की बात करते हुए कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार ने कहा कि कानून के अनुसार एक्शन लिया जाना चाहिए। यदि किसी आम आदमी ने यही बात कही होती तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया होता। केंद्रीय मंत्री यह कैसे कह सकते हैं कि कांग्रेस सत्ता में आई तो फिर से दंगे शुरू हो जाएंगे। वे गृह मंत्री हैं न कि बीजेपी के सिर्फ प्रचारक हैं।

अमित शाह पर एफआईआर- कांग्रेस नेता ने कहा मुझ पर 20 केस दर्ज

कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार ने कहा कि मैंने कोई गलती भी नहीं की है लेकिन मेरे उपर 20 केस दर्ज किए गए हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भी इस मामले की शिकायत की है। हमने वहां शिकायत करने के बाद यहां एफआईआर दर्ज कराई है। इस बात को कंफर्म करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हां, हमने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने पीएफआई पर बैन लगाने की मांग की थी लेकिन सीएम बसवराज बोम्मई ने कोई एक्शन नहीं लिया। अब जबकि लग रहा है कि बीजेपी 40 सीट पर सिमट जाएगी तब वे जीत के लिए हर हथकंडा अपनाने को तैयार हो गए हैं। अब वे फर्जी और झूठे बयान दे रहे हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023- 10 मई को होगी वोटिंग

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 10 मई को वोटिंग होगी। पूरे प्रदेश में सिर्फ 1 फेज में मतदान किया जाएगा। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

'आप बूथ जिताइए, हम कर्नाटक चुनाव 2023 जीत लेंगे'...पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया सबसे बड़ा मंत्र

 

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला