'आप बूथ जिताइए, हम कर्नाटक चुनाव 2023 जीत लेंगे'...पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया सबसे बड़ा मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को गुरूमंत्र दिया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने चुनाव जीतने का फार्मूला दिया है।

Karnataka Assembly Election PM Modi. कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को इलेक्शन जीतने का फार्मूला बताया है। पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप बूथ जिताइए, हम कर्नाटक जीत लेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार और कर्नाटकर सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा की। साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में जी जान से जुट जाना है और एक-एक बूथ को टार्गेट बनाकर जीत तय करनी है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी ने की 50 लाख कार्यकर्ताओं संग डिजिटल बैठक

Latest Videos

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार 27 अप्रैल को 50 लाख कार्यकर्ताओं के साथ डिजिटल बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है और सभी कार्यकर्ताओं को इस उत्सव में भाग लेना है। पीएम ने कर्नाटक के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया और कहा कि भगवान बसवेश्वर की धरती से राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कार्यकर्ता डबल खुशी देंगे। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि उनका सिर्फ एक ही एजेंडा है, किसी तरह से सत्ता हथिया ली जाए। जबकि भाजपा का एकमात्र लक्ष्य प्रदेश और देश का विकास करना है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को क्या गुरूमंत्र दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव जीतने का एकमात्र गुरूमंत्र यही है कि हर बूथ पर जीत दर्ज की जाए। बूथ लेवल के कार्यकर्ता ही इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि जह आप बूथ जीत जाएंगे तो समझ लीजिए हमने कर्नाटक जीत लिया है। बूथ स्तर पर आपके प्रयास से मिली जीत ही पार्टी की असली जीत होगी। पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता होने के कारण मैं आपके और कर्नाटक के लोगों के साथ रहूंगा। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद वे फिर से कर्नाटक आएंगे ताकि लोगों का आशीर्वाद मिल सके।

यह भी पढ़ें

Operation Kaveri 2023: क्या है ऑपरेशन कावेरी? अब तक कितने भारतीयों को सूडान से निकाला गया- कब तक जारी रहेगा अभियान?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts