G20 Summit 2023: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का विमान हुआ खराब, नहीं भर सके उड़ान

जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) के लिए दिल्ली आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो विमान में आई तकनीकी खराबी के चलते रविवार को वापस लौटन के लिए उड़ान नहीं भर सके।

 

नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के विमान में तकनीकी खराबी आई है। इसके चलते वह रविवार को अपनी टीम के साथ नई दिल्ली से कनाडा के लिए उड़ान नहीं भर सके। वे उड़ान भरने के लिए निकले थे तभी तकनीकी खराबी की जानकारी मिली। इसके बाद उन्हें होटल लौटना पड़ा।

कनाडा के प्रधानमंत्री अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल होने के लिए आठ सितंबर को दिल्ली आए थे। इंजीनियरिंग टीम जब तक विमान में आई तकनीकी खराबी को दूर नहीं कर लेती है तब तक ट्रूडो भारत में रहेंगे।

Latest Videos

ट्रूडो के ऑफिस ने बयान जारी कर कहा, “हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करने पर हमें कनाडाई सशस्त्र बलों द्वारा अवगत कराया गया कि CFC001 तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहा था। इन मुद्दों को रातों-रात ठीक नहीं किया जा सकता। वैकल्पिक व्यवस्था होने तक हमारा प्रतिनिधिमंडल भारत में रहेगा।"

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रविवार की रात आठ बजे ट्रूडो के विमान को उड़ान भरना था। यह पहली बार नहीं है कि ट्रूडो का विमान खराब हुआ हो। अक्टूबर 2016 में एक तकनीकी खराबी के कारण ट्रूडो के विमान को उड़ान भरने के 30 मिनट बाद ओटावा लौटना पड़ा था। अक्टूबर 2019 में ट्रूडो का विमान ओंटारियो में हैंगर में ले जाए जाने के दौरान दौरान दीवार से टकरा गया था।

ट्रूडो और नरेंद्र मोदी के बीच हुई बात

रविवार को जी20 सम्मेलन के साइडलाइन पर नरेंद्र मोदी और जस्टिन ट्रूडो के बीच बातचीत हुई। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कनाडा में खालिस्तानी उग्रवादियों को पनाह देने और वहां भारत विरोधी गतिविधियां होने का मुद्दा उठाया। नरेंद्र मोदी ने इसे भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय बताया।

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: जस्टिन ट्रूडो से दो टूक बोले नरेंद्र मोदी- कनाडा में हो रही भारत विरोधी गतिविधियां

बैठक के बाद ट्रूडो ने कहा, "हम हिंसा रोकने और नफरत कम करने के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। कनाडा हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण विरोध की स्वतंत्रता की रक्षा करेगा"। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा और भारत महत्वपूर्ण भागीदार हैं। दोनों देश जलवायु परिवर्तन और विकास के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: भारत मंडपम में दुनिया के देशों की विरासतों की झलक भी देखने को मिली, जानिए क्या है कल्चर रूट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल