पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में गम और गुस्सा, Delhi कैंडिल मार्च में राहुल गांधी हुए शामिल, ईरान की मध्यस्थता की इच्छा

Published : Apr 25, 2025, 11:26 PM IST
Rahul Gandhi in candle march Pahalgam Terror attack

सार

Congress नेता राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ दिल्ली में आयोजित कैंडल मार्च में हिस्सा लिया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में घायलों से मुलाकात की और कहा कि पूरा विपक्ष आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़ा है।

Pahalgam Attack Protest: पहलगाम में टूरिस्टों पर आतंकियों द्वारा हमला कर 26 लोगों को मौत के घाट उतारे जाने के बाद पूरे देश में उबाल है। गम और गुस्सा के बीच पूरे देश में विरोध प्रदर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडिल मार्च निकाला गया। दिल्ली में राहुल गांधी तो हैदराबाद में ओवैसी की अगुवाई में कैंडिल का मार्च निकाला गया। लखनऊ में सपाइयों ने कैंडिल मार्च निकाली।

ईरान ने की मध्यस्थता की पेशकश

ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश की है। अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा कि भारत और पाकिस्तान ईरान के पड़ोसी हैं। इनके साथ ईरान के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और नागरिक संबंध हैं। अन्य पड़ोसियों की तरह हम उन्हें अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं। तेहरान इस कठिन समय में बेहतर अंडरस्टैंडिंग बनाने के लिए इस्लामाबाद और नई दिल्ली में अपने ऑफिस का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। सईद ने फारसी में एक कविता भी पोस्ट की जिसका अर्थ है- सभी इंसान एक ही रचना और आत्मा का हिस्सा हैं। अगर एक को दर्द होता है तो अन्य लोग भी ठीक से नहीं रह पाएंगे।

 

 

गांधी स्मृति पहुंच श्रद्धांजलि

कैंडिल मार्च में शामिल होने के पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार शाम गांधी स्मृति (Gandhi Smriti) पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हिमाचल के सीएम भी हुए शामिल

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में इस आतंकी हमले के विरोध में कैंडललाइट प्रदर्शन किया। शिमला में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऐसा ही प्रदर्शन किया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) भी शामिल हुए। सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार के साथ खड़ी है। कांग्रेस ने देश की एकता के लिए दो प्रधानमंत्री खोए हैं। हम हर उस फैसले का समर्थन करेंगे जो देशहित में लिया जाएगा।

राहुल गांधी ने घायलों से की मुलाकात, कहा-यह हमला समाज को बांटने की साजिश

राहुल गांधी ने शुक्रवार को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने आतंकी हमले में घायल एक व्यक्ति से भी अस्पताल में मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि यह भयानक त्रासदी है। मैं यहां यह समझने आया हूं कि क्या हो रहा है और कैसे मदद कर सकता हूं। जम्मू-कश्मीर की पूरी जनता ने इस घृणित कृत्य की निंदा की है और इस समय पूरे देश के साथ खड़ी है। राहुल गांधी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना की निंदा केवल उनकी पार्टी ने नहीं बल्कि पूरा विपक्ष एकमत होकर कर रहा है। हम आतंकवाद के खिलाफ सरकार के हर कदम का समर्थन करेंगे। इस हमले का उद्देश्य समाज में दरार पैदा करना है, लेकिन हर भारतीय को एकजुट होकर इस साजिश को नाकाम करना होगा। उन्होंने साथ ही यह चिंता भी जताई कि देश के अन्य हिस्सों में कुछ लोग कश्मीरी नागरिकों को निशाना बना रहे हैं, जो दुखद है।

बायसारन, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला

22 अप्रैल को अनंतनाग जिले के पहलगाम (Pahalgam) स्थित बायसारन (Baisaran) घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी। हमले के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड