उन्नाव पीड़िता के पक्ष में राजघाट से इंडिया गेट तक मार्च; पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया

उन्नाव रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाला। राजघाट से इंडिया गेट कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस को वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2019 1:13 PM IST / Updated: Dec 07 2019, 07:38 PM IST

नई दिल्ली.  उन्नाव रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाला। राजघाट से इंडिया गेट कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस को वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा।

स्वाति मालीवाल महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर आमरण अनशन कर रही हैं। उन्हीं के नेतृत्व में हजारों लोग राजघाट पर जुटे। फिर इंडिया गेट तक ये मार्च निकाला गया। 

Latest Videos

दुष्कर्म के आरोप में जमानत पर बाहर आने के बाद पीड़िता को जलाया
मामला उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर का है। कुछ दिन पहले यहां युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा। हाल ही में वे जमानत पर जेल से बाह आए थे। मामले में गुरुवार को युवती मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी। रास्ते में सुबह करीब चार बजे दोनों नामजद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। पीड़िता ने शुक्रवार देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

विपक्ष के निशाने पर भाजपा
विपक्ष उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में भाजपा सरकार पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उन्नाव में रेप पीड़िता के घर परिजनों से मिलने पहुंचीं। उधर, सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आधा घंटे तक विधानसभा के सामने बैठकर धरना दिया।  

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal