उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार को 25 लाख रु के मुआवजे का ऐलान, पीएम आवास योजना के तहत मिलेगा घर

Published : Dec 07, 2019, 05:52 PM ISTUpdated : Dec 07, 2019, 06:18 PM IST
उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार को 25 लाख रु के मुआवजे का ऐलान, पीएम आवास योजना के तहत मिलेगा घर

सार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। साथ ही योगी सरकार पीएम आवास के तहत परिजनों को एक घर भी देगी।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। साथ ही योगी सरकार पीएम आवास के तहत परिजनों को एक घर भी देगी।

इसके अलावा योगी सरकार ने केस का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराए जाने का ऐलान किया है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा मंत्री और उन्नाव की प्रभारी मंत्री कमल रानी वरुण और श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को पीड़िता के परिवार से परिवार से मुलाकात करने के लिए भेजा।

दुष्कर्म के आरोप में जमानत पर बाहर आने के बाद पीड़िता को जलाया
मामला उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर का है। कुछ दिन पहले यहां युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा। हाल ही में वे जमानत पर जेल से बाह आए थे।

मामले में गुरुवार को युवती मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी। रास्ते में सुबह करीब चार बजे दोनों नामजद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। पीड़िता ने शुक्रवार देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

विपक्ष के निशाने पर भाजपा
विपक्ष उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में भाजपा सरकार पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उन्नाव में रेप पीड़िता के घर परिजनों से मिलने पहुंचीं। उधर, सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आधा घंटे तक विधानसभा के सामने बैठकर धरना दिया।  

राजघाट पर निकाला मार्च
उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता की मौत के विरोध में लोगों ने दिल्ली में राजघाट पर कैंडल मार्च निकाला।
 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत