वायनाड भूस्खलन पीड़ितों से वसूली गई रकम ग्रामीण बैंक लौटाएं: आदी केशवन

पूर्व एसबीआई चीफ जनरल मैनेजर आदी केशवन ने कहा कि वायनाड में हुए भूस्लाइड से प्रभावित लोगों से कर्ज की ईएमआई वसूलना किसी भी तरह से उचित नहीं है और ग्रामीण बैंक को वसूली गई रक़म वापस करनी चाहिए। 

तिरुवनंतपुरम: वायनाड में हुए भूस्लाइड से प्रभावित लोगों से कर्ज की ईएमआई वसूलने के ग्रामीण बैंक के कदम को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है और बैंक को वसूली गई रक़म वापस करनी चाहिए। यह बात बैंकिंग विशेषज्ञ और पूर्व एसबीआई चीफ जनरल मैनेजर एस आदी केशवन ने कही। वे एशियानेट न्यूज़ लाइवथॉन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है। जिनके पास कोई रास्ता नहीं है, उनके पास आने वाली सहायता राशि से पैसे वसूलना किसी भी तरह से उचित नहीं है।

आज एसएलबीसी की बैठक है। इसमें मोरेटोरियम लागू होने की तारीख तय की जाएगी। आपदा के दिन से ही मोरेटोरियम लागू होगा। इस तरह का फैसला आज की बैठक में होना चाहिए। उसके बाद वसूली गई रक़म बुधवार तक वापस कर देनी चाहिए। वे ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैंक ने आपदा राहत कोष से मिली सहायता राशि से ईएमआई वसूली है। यह किसी भी तरह से उचित नहीं है।

Latest Videos

आदि केशवन ने कहा कि आपदा प्रभावितों को घर बनाने के लिए पैसे की व्यवस्था की जा सकती है। इसके साथ ही सरकार को कर्ज का अधिग्रहण करने के लिए भी कदम उठाने चाहिए। घर बनाने के लिए सभी ने मदद का वादा किया है। घर बनाने के लिए पैसे जुटाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर ऐसा नहीं भी होता है तो 500 परिवारों के लिए घर बनाने के लिए एक घर की लागत 30 लाख रुपये मानकर चलें तो कुल 150 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। फर्नीचर, रसोई के उपकरण आदि खरीदने के लिए कुल 25 करोड़ रुपये की जरूरत होगी।

इस तरह इस काम के लिए कुल 175 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। अनुमान है कि इलाके के सभी लोगों पर करीब 50 करोड़ रुपये का कर्ज होगा। मृतकों का कर्ज बैंकों के लिए माफ करना कोई मुश्किल काम नहीं है। कल होने वाली एसएलबीसी की बैठक में अगर इस बारे में प्रस्ताव पारित हो जाता है तो इसे लागू करना आसान हो जाएगा। सरकार को आपदा प्रभावितों के कुल 50 करोड़ रुपये के कर्ज का अधिग्रहण करने के लिए तैयार रहना चाहिए। जिनके पास कुछ भी नहीं है, वे यह रक़म कहां से लाएंगे। आदी केशवन ने कहा कि अगर कर्ज का भुगतान नहीं किया गया तो सिबिल स्कोर समेत कई तरह की दिक्कतें आएंगी और बाद में कर्ज मिलना भी मुश्किल हो जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'