'जो कानून पिछली शताब्दी में उपयोगी, वह अगली शताब्दी में बोझ बन जाते हैं', भारत बंद से पहले पीएम की बड़ी बात

Published : Dec 07, 2020, 08:09 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:22 PM IST
'जो कानून पिछली शताब्दी में उपयोगी, वह अगली शताब्दी में बोझ बन जाते हैं', भारत बंद से पहले पीएम की बड़ी बात

सार

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के भारत बंद से एक दिन पहले पीएम मोदी का बड़ा बयान आया। उन्होंने कहा, जो कानून पिछली शताब्दी में बहुत उपयोगी हुए वो अगली शताब्दी के लिए बोझ बन जाते हैं और इसलिए रिफॉर्म की लगातार प्रक्रिया होती चली है।

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के भारत बंद से एक दिन पहले पीएम मोदी का बड़ा बयान आया। उन्होंने कहा, जो कानून पिछली शताब्दी में बहुत उपयोगी हुए वो अगली शताब्दी के लिए बोझ बन जाते हैं और इसलिए रिफॉर्म की लगातार प्रक्रिया होती चली है।

"पिछली शताब्दी के कानून लेकर के अगली शताब्दी का निर्माण नहीं"
उन्होंने कहा, नई सुविधाओं के लिए, नई व्यवस्थाओं के लिए रिफॉर्म्स बहुत जरूरी हैं। हम पिछली शताब्दी के कानून लेकर के अगली शताब्दी का निर्माण नहीं कर सकते।  

"अब एक संपूर्णता की सोच से रिफॉर्म्स किए जा रहे हैं"
उन्होंने कहा, लोग अक्सर सवाल पूछते हैं कि पहले की तुलना में अब हो रहे रिफॉर्म्स ज्यादा बेहतर तरीके से काम क्यों करते हैं? पहले की तुलना में अब अलग क्या हो रहा है? कारण बहुत ही सीधा है। पहले रिफॉर्म्स टुकड़ों में होते थे। कुछ सेक्टरों, कुछ विभागों को ध्यान में रखते हुए होते थे। अब एक संपूर्णता की सोच से रिफॉर्म्स किए जा रहे हैं। 

पीएम ने कहा, अब जैसे शहरों के विकास को ही हम ले लें। शहरों के विकास के लिए हमने 4 स्तरों पर काम किया है। बीते समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान हो, जीवन ज्यादा से ज्यादा सुगम हो, ज्यादा से ज्यादा निवेश हो, और शहरों की व्यवस्थाओं में आधुनिक टेक्नॉलॉजी का उपयोग अधिक हो।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम