कैप्टन की दो टूक: सिद्धू को CM बनाया गया तो अंजाम बुरा होगा, बताया- क्या होगा फ्यूचर का प्लान

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं दिल्ली कम जाता हूं बाकि लोग बहुत ज्यादा जाते हैं और वहां जाकर क्या कहते हैं मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके साथ ही कैप्टन ने भविष्य की सियासत को लेकर भी संकेत दिए।

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2021 12:57 PM IST / Updated: Sep 18 2021, 08:43 PM IST

चंडीगढ़. पंजाब में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है। कैप्टन ने मीडिया से बात करते हुए कहा- जो लोग मुख्यमंत्री बनना चाहते थे, उन्हीं ने मेरे खिलाफ सारा माहौल तैयार किया। कैप्टन ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर मैं सिद्धू को कभी कबूल नहीं करूंगा। जो एक मंत्रालय नहीं चला सकता वो सरकार चलाएगा। वो इस पद के लिए काबिल नहीं है। कैप्टन ने कहा कि सिद्धू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ जनरल बाजवा से दोस्ती है। अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री का चेहरा बनाती है तो मैं इसका विरोध करूंगा, क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है।

इसे भी पढे़ं- पंजाबः कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद के साथ पूरी कैबिनेट का इस्तीफा सौंपा, कहा- मुझे यहां अपमानित किया गया

Latest Videos

 कैप्टन ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।

मैं दिल्ली कम जाता हूं
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं दिल्ली कम जाता हूं बाकि लोग बहुत ज्यादा जाते हैं और वहां जाकर क्या कहते हैं मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके साथ ही कैप्टन ने भविष्य की सियासत को लेकर भी संकेत दिए। कैप्टन ने कहा कि राजनीति में विकल्प हमेशा खुले रहते हैं और मैं अपने कार्यकर्ताओं और सपोर्टर से बता करने के बाद आगे का फैसला लूंगा। कैप्टन ने कहा कि मैंने पहले ही कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी को कह दिया था कि मुझे CM पद से मुक्त कर दें। सिद्धू लेफ्ट चलें और मैं राइट, ऐसे में मैं काम नहीं कर सकता था। हरीश रावत भी वहां मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें-  राज्यसभा सीट के लिए BJP ने घोषित किए कैंडिडेट: असम से चुनाव लड़ेंगे सर्बानंद सोनोवाल, एल मुरुगन का भी नाम तय


सिद्धू ने कैप्टन की कैबिनेट से दिया था इस्तीफा
सिद्धू ने बिजली और किसानों के मुद्दे पर आवाज उठाई लेकिन कैप्टन ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद से सिद्धू ने कैप्टन  निशाना बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद उनका मंत्रालय बदल दिया गया। नाराज सिद्धू ने पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेजा था। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |