रिहायशी इलाके में दहशत फैलाने वाले तेंदुए की मौत, दोबारा पकड़कर चल रहा था ईलाज

बेंगलुरू में पकड़े गए तेंदुए की मौत हो गई है। वह पहले से ही गोली लगने की वजह से घायल था, जिसे बचाने की कोशिशें की गईं लेकिन 1 नवंबर को तेंदुए ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

 

Bengaluru Leopard Died. बेंगलुरू में एक घायल तेंदुए को बचाने की भरसक कोशिश की गई लेकिन 1 नवंबर को उसने दम तोड़ दिया। यह तेंदुआ गोली लगने की वजह से घायल हो गया था, जिसका ईलाज चल रहा था लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तेंदुए को नहीं बचा पाई। यह घटना बेंगलुरू के कुडलू गेट और बोम्मनहल्ली की है, जहां से तेंदुए को पकड़ा गया था। जानकारी के लिए बता दें कि बोम्मनहल्ली में तलाशी अभियान में मैसूरु के वन अधिकारियों और तेंदुए को पकड़ने वाले विशेषज्ञों की एक टीम शामिल थी। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

जाल में बंद किया गया था तेंदुआ

Latest Videos

रिपोर्ट्स के अनुसार इस खोज अभियान दल में 70 से ज्यादा कर्मचारी शामिल थे और तेंदुए को बचाने का प्रयास कर रहे थे। 1 नवंबर की सुबह तेंदुए को बेहोशी की गोली दी गई थी लेकिन वह एक अधिकारी पर हमला करते हुए भागने में सफल रहा। फिर से उसकी तलाश की गई और कुछ घंटों के प्रयास के बाद तेंदुए को जाल में फंसा लिया गया और कैद कर दिया। बेहोशी के लिए तेंदुए को एनेस्थीसिया की डोज दी गई थी। हालांकि कुछ ही देर के बाद तेंदुए ने दम तोड़ दिया जिसकी वजह से वन अधिकारियों की सारी मेहनत धरी की धरी रह गई।

रिहायशी इलाके में देखा गया था तेंदुआ

इस तेंदुए को सबसे पहले बोम्मनहल्ली के पास कुडलू गेट पर देखा गया था और लगातार तीन दिनों के ऑपरेशन के बाद वन अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया था। इसकी वजह से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ था। लेकिन वन अधिकारियों ने इसे पकड़ने में सफलता हासिल की थी। तेंदुए को इंजेक्शन दिया गया लेकिन फिर भी वह भागने में सफल रहा। उसे दोबारा पकड़ा गया और एनेस्थीसिया की डोज देकर बेहोश किया गया।

यह भी पढ़ें

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेट एयरवेज की 538 करोड़ की संपत्ति सीज, नरेश गोयल पहले से ही जेल में...

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025