पीएम मोदी ने किया 3 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, कहा-'नई ऊंचाइयां छू रहा भारत-बांग्लादेश संबंध'

Published : Nov 01, 2023, 04:41 PM IST
pm modi sheikh hasina

सार

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने संयुक्त रूप से तीन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों नेताओं ने इन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। 

PM Modi-PM Sheikh Hasina. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तीन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। यह प्रोजेक्ट भारत की मदद से बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के संबंध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। वहीं पीएम शेख हसीना ने कहा कि मैं हमारे दोनों देशों के बीच की दोस्ती के बंधन को मजबूत करने में आपकी प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त करती हूं।

इन तीन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। यह प्रोजेक्ट अखौरा-अगरतला क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक, खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन और बांग्लादेश के रामपाल में मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट शामिल है। अखौरा-अगरतला क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक भारत और बांग्लादेश के बीच की अहम कड़ी बनने वाली है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि एक बार फिर हम भारत और बांग्लादेश सहयोग की सफलता का जश्न मनाने में जुटे हैं। हमारे रिश्ते लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। पिछले 9 वर्षों के दौरान दोनों देशों ने मिलकर काम किया है।

 

 

पीएम ने कहा 9 साल में तीन ट्रेन परियोजनाएं

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते समय पीएम मोदी ने कहा कि सीमा पर शांति, सुरक्षा और स्थिरता स्थापित करने के लिए हमने दशकों से लंबित भूमि सीमा समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने समुद्री सीमाओं का भी बेहतर समाधान किया है। पिछले 9 सालों में ढाका, शिलांग, अगरतला, गुवाहाटी और कोलकाता को जोड़ने वाली 3 ट्रेन परियोजनाएं शुरू की गई हैं। पीएम मोदी ने कहा कि साल 2020 से भारत और बांग्लादेश के बीच पार्सल और कंटेनर ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। इतना ही नहीं भारत और बांग्लादेश के बीच सबसे बड़ा क्रूज गंगा विलास भी शुरू किया जाएगा जो कि दोनों देशों के पर्यटन का और भी आगे ले जाएगा।

यह भी पढ़ें

ऑल पार्टी मीटिंग के बाद बोले सीएम शिंदे-'मराठा कोटा पर सभी दल सहमत, थोड़ा समय लगेगा'

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video