ऑल पार्टी मीटिंग के बाद बोले सीएम शिंदे-'मराठा कोटा पर सभी दल सहमत, थोड़ा समय लगेगा'

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई और इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी दल मराठा कोटा पर सहमत हो गए हैं।

 

Maratha Quota Maharashtra. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ऑल पार्टी मीटिंग के बाद कहा कि मराठा आरक्षण पर सभी दलों की सहमति है और इसे लागू करने में थोड़ा वक्त लग सकता है। एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है और हम इसे जल्द से जल्द लागू करने की कोशिश करेंगे। इससे पहले राज्य विधानसभा में मराठा कोटा को लेकर कई विधायकों ने हंगामा किया और कुछ लोगों को सदन से बाहर भी निकालना पड़ गया। विधायकों ने इस मसले पर विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की।

सीएम शिंदे ने सभी से की यह अपील

Latest Videos

महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे ने सभी लोगों से शांति बनाने की अपील की है। शिंदे ने कहा कि मैं मनोज जारांगे पाटिल से भी अपील करता हूं कि वे सरकार के प्रयासों पर भरोसा रखें। यह विरोध प्रदर्शन दूसरी दिशा में जा रहा है और आम लोगों को इससे असुरक्षा महसूस होने लगी है। मैं राज्य के लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। इसी मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार ने सभी दलों की मीटिंग बुलाई थी और मीटिंग के बाद सीएम शिंदे ने खुद कहा कि सभी दल इस पर राजी हैं और इसे लागू किया जाएगा।

क्या है मराठाओं की डिमांड

माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में मराठाओं की आबादी 33 प्रतिशत है और वे ज्यादातर मराठी भाषा बोलते हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि जो मराठी बोलता है, वही मराठा है। मराठा आंदोलन की सबसे बड़ी डिमांड यह है कि मराठाओं को ओबीसी का दर्जा दिया जाए। दावा है कि 1948 तक निजााम का शासन खत्म होने तक मराठाओं को कुनबी ही माना जाता था और वे ओबीसी थे। इसलिए उन्हें ओबीसी का दर्जा दिया जाना चाहिए। आंदोलन कर रहे मनोज जरांजे की भी यही मांग है कि जब तक मराठा कुनबी को ओबीसी का सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें

Explainer: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की राजनीति-कब से हो रही डिमांड, क्या है Next प्लान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025