कनाडा में बैठे इस आतंकी के बुरे दिन शुरू, ICC World Cup 2023 को लेकर धमकी दी तो हुई ये कार्रवाई

Published : Sep 29, 2023, 01:18 PM ISTUpdated : Sep 29, 2023, 01:19 PM IST
Gurpatwant Singh Pannun

सार

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। उसने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान गड़बड़ी करने की धमकी दी थी।

अहमदाबाद। कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। एक तरफ NIA पन्नून की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई कर रही है। दूसरी ओर अहमदाबाद में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

पन्नून ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान गड़बड़ी करने की धमकी दी थी। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। पन्नून ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑडियो मैसेज द्वारा धमकी दी थी। अहमदाबाद के साइबर क्राइम डीसीपी अजीत राजियन ने बताया है कि सोशल मीडिया पर पहले से रिकॉर्ड किए गए धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं। इसके चलते पन्नून के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कुछ स्थानीय लोग भी इस मामले को लेकर अहमदाबाद पुलिस के पास पहुंचे थे। उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें धमकी भरे कॉल आए।

गुरपतवंत सिंह पन्नून प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का संस्थापक है। पहले से रिकॉर्ड किए गए धमकी भरे मैसेज में उसने कहा है, "विश्व कप क्रिकेट नहीं, विश्व आतंक कप की शुरुआत होगी। हम निज्जर की हत्या का बदला लेने जा रहे हैं।"

NIA की रडार पर है पन्नून

पन्नून पहले से NIA (National Investigation Agency) के रडार पर है। NIA ने पन्नून के खिलाफ 2019 में केस दर्ज किया था। पन्नून कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। उसने पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में कई आतंकवादी घटनाएं कराई हैं।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कनाडा पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- हत्यारों का गढ़ बन गया है ये देश

3 फरवरी 2021 को विशेष एनआईए कोर्ट द्वारा पन्नू के खिलाफ गिरफ्तारी के गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। उसे पिछले साल 29 नवंबर को अपराधी घोषित किया गया था। हाल के दिनों में पन्नून ने भारतीय राजनयिकों और सरकारी अधिकारियों को धमकी दी है।

यह भी पढ़ें- गिरगिट जैसे रंग बदल रहे ट्रूडो!, पहले किया बदनाम अब कर रहे भारत के साथ करीबी संबंध रखने की बात

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला