कनाडा में बैठे इस आतंकी के बुरे दिन शुरू, ICC World Cup 2023 को लेकर धमकी दी तो हुई ये कार्रवाई

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। उसने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान गड़बड़ी करने की धमकी दी थी।

अहमदाबाद। कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। एक तरफ NIA पन्नून की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई कर रही है। दूसरी ओर अहमदाबाद में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

पन्नून ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान गड़बड़ी करने की धमकी दी थी। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। पन्नून ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑडियो मैसेज द्वारा धमकी दी थी। अहमदाबाद के साइबर क्राइम डीसीपी अजीत राजियन ने बताया है कि सोशल मीडिया पर पहले से रिकॉर्ड किए गए धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं। इसके चलते पन्नून के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कुछ स्थानीय लोग भी इस मामले को लेकर अहमदाबाद पुलिस के पास पहुंचे थे। उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें धमकी भरे कॉल आए।

Latest Videos

गुरपतवंत सिंह पन्नून प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का संस्थापक है। पहले से रिकॉर्ड किए गए धमकी भरे मैसेज में उसने कहा है, "विश्व कप क्रिकेट नहीं, विश्व आतंक कप की शुरुआत होगी। हम निज्जर की हत्या का बदला लेने जा रहे हैं।"

NIA की रडार पर है पन्नून

पन्नून पहले से NIA (National Investigation Agency) के रडार पर है। NIA ने पन्नून के खिलाफ 2019 में केस दर्ज किया था। पन्नून कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। उसने पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में कई आतंकवादी घटनाएं कराई हैं।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कनाडा पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- हत्यारों का गढ़ बन गया है ये देश

3 फरवरी 2021 को विशेष एनआईए कोर्ट द्वारा पन्नू के खिलाफ गिरफ्तारी के गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। उसे पिछले साल 29 नवंबर को अपराधी घोषित किया गया था। हाल के दिनों में पन्नून ने भारतीय राजनयिकों और सरकारी अधिकारियों को धमकी दी है।

यह भी पढ़ें- गिरगिट जैसे रंग बदल रहे ट्रूडो!, पहले किया बदनाम अब कर रहे भारत के साथ करीबी संबंध रखने की बात

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय