Cashless Payments: एस जयशंकर ने कहा-'US ने जो काम 3 साल में किया-भारत ने 1 महीने में कर दिखाया'

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत में आज बहुत कम लोग ही हैं, जो नगद भुगतान करते हैं। बहुत कम ही लोग हैं जो सिर्फ नगद में भुगतान स्वीकार करते हैं।

 

Cashless Payments. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कैशलेस पेमेंट को लेकर बड़ी बात कही है। एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत में आज बहुत कम लोग ही हैं, जो नगद भुगतान करते हैं। बहुत कम ही लोग हैं जो सिर्फ नगद में भुगतान स्वीकार करते हैं। जयशंकर ने कहा कि कैशलेस भुगतान को लेकर जो काम अमेरिका ने तीन साल में किया, भारत ने वही काम सिर्फ 1 महीने में ही कर दिखाया। विदेश मंत्री भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के एरिया में देश की प्रगति पर बात करते हुए कैशलेस पेमेंट का उदाहरण दिया।

नाइजीरिया में भारतीयों से विदेश मंत्री की बात

Latest Videos

नाइजीरिया में रहने वाले भारतीयों से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत में रहने वाले लोगों की जिंदगी अब बहुत आसान हो गई है। क्योंकि भारत के लोग तकनीकी का गंभीरता से प्रयोग कर रहे हैं। आप पेमेंट को ही देख लीजिए अब भारत में रेहड़ी पटरी के दुकानदारों से लेकर 5 स्टार होटल, बड़े मॉल्स में भी कैशलेस पेमेंट हो रहा है। बहुत ही कम लोग हैं, जो कैसलेस पेमेंट नहीं करते या फिर स्वीकार नहीं करते। जो काम अमेरिका ने 3 साल में किया भारत ने वह 1 महीने में पूरा किया है। उन्होंने भारत में होने वाले बदलाव के 5 बड़े कारणों की भी जानकारी अपने लोगों के साथ शेयर की है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या-क्या कहा

जयशंकर ने कहा कि मेरे लिए यह देखना सुखद है कि एक देश कैसे चुनौतियों को स्वीकार करता है, चुनौतियों से आगे निकलता है और अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है। कैसे आम आदमी की जिंदगी आसान बनती जा रही है। हम अपने लोगों की क्षमताओं का कैसे उपयोग करते हैं और दुनिया के बाकी देशों को कैसे देखते हैं। उन्होंने कोविड के दौरान भारत की चुनौतियों का जिक्र किया और बताया कि कैसे भारत ने विदेश में रहने वाले अपने 7 मिलियन लोगों को भारत वापस लाने में सफलता पाई। हमने कोविड के हालात में हिम्मत नहीं हारी। वैक्सीन बनाया और मेडिकल की सारी सुविधाएं खड़ी कर दीं।

यह भी पढ़ें

Sony ने Zee के साथ 10 बिलियन डॉलर का विलय रद्द किया, 2 वर्ष से चल रहा विवाद खत्म हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय