Cashless Payments: एस जयशंकर ने कहा-'US ने जो काम 3 साल में किया-भारत ने 1 महीने में कर दिखाया'

Published : Jan 22, 2024, 11:00 AM IST
Dr. S. Jaishankar

सार

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत में आज बहुत कम लोग ही हैं, जो नगद भुगतान करते हैं। बहुत कम ही लोग हैं जो सिर्फ नगद में भुगतान स्वीकार करते हैं। 

Cashless Payments. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कैशलेस पेमेंट को लेकर बड़ी बात कही है। एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत में आज बहुत कम लोग ही हैं, जो नगद भुगतान करते हैं। बहुत कम ही लोग हैं जो सिर्फ नगद में भुगतान स्वीकार करते हैं। जयशंकर ने कहा कि कैशलेस भुगतान को लेकर जो काम अमेरिका ने तीन साल में किया, भारत ने वही काम सिर्फ 1 महीने में ही कर दिखाया। विदेश मंत्री भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के एरिया में देश की प्रगति पर बात करते हुए कैशलेस पेमेंट का उदाहरण दिया।

नाइजीरिया में भारतीयों से विदेश मंत्री की बात

नाइजीरिया में रहने वाले भारतीयों से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत में रहने वाले लोगों की जिंदगी अब बहुत आसान हो गई है। क्योंकि भारत के लोग तकनीकी का गंभीरता से प्रयोग कर रहे हैं। आप पेमेंट को ही देख लीजिए अब भारत में रेहड़ी पटरी के दुकानदारों से लेकर 5 स्टार होटल, बड़े मॉल्स में भी कैशलेस पेमेंट हो रहा है। बहुत ही कम लोग हैं, जो कैसलेस पेमेंट नहीं करते या फिर स्वीकार नहीं करते। जो काम अमेरिका ने 3 साल में किया भारत ने वह 1 महीने में पूरा किया है। उन्होंने भारत में होने वाले बदलाव के 5 बड़े कारणों की भी जानकारी अपने लोगों के साथ शेयर की है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या-क्या कहा

जयशंकर ने कहा कि मेरे लिए यह देखना सुखद है कि एक देश कैसे चुनौतियों को स्वीकार करता है, चुनौतियों से आगे निकलता है और अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है। कैसे आम आदमी की जिंदगी आसान बनती जा रही है। हम अपने लोगों की क्षमताओं का कैसे उपयोग करते हैं और दुनिया के बाकी देशों को कैसे देखते हैं। उन्होंने कोविड के दौरान भारत की चुनौतियों का जिक्र किया और बताया कि कैसे भारत ने विदेश में रहने वाले अपने 7 मिलियन लोगों को भारत वापस लाने में सफलता पाई। हमने कोविड के हालात में हिम्मत नहीं हारी। वैक्सीन बनाया और मेडिकल की सारी सुविधाएं खड़ी कर दीं।

यह भी पढ़ें

Sony ने Zee के साथ 10 बिलियन डॉलर का विलय रद्द किया, 2 वर्ष से चल रहा विवाद खत्म हुआ

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...