पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) को कोर्ट ने चार दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने उन्हें 12 अगस्त को गिरफ्तार किया था।
कोलकाता। पशु तस्करी मामले (Cattle Smuggling Case) में तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) को चार और दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। सीबीआई ने बीरभूम टीएमसी अध्यक्ष को 12 अगस्त को उनके बोलपुर स्थित घर से उठाया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पशु तस्करी घोटाले में मंडल की सीधी संलिप्तता पाई थी।
मंडल को 20 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया था। शनिवार को अनुब्रत मंडल के वकील ने टीएमसी नेता के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत की अर्जी लगाई। आसनसोल में सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी ने कहा कि अनुब्रत एक 'शक्तिशाली व्यक्ति' हैं। उनकी जमानत चल रही जांच को प्रभावित करेगी।
चावल मिल पर सीबीआई ने मारा छापा
सीबीआई ने शनिवार को अनुब्रत मंडल की एक चावल मिल पर भी छापा मारा। छापेमारी के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने मिल के परिसर के अंदर कई हाई-एंड वाहन खड़े पाए। सीबीआई ने कहा है कि अनुब्रत मंडल का बॉडीगार्ड सहगल हुसैन मंडल और पशु तस्कर इनामुल हक के बीच मध्यस्थ था।
यह भी पढ़ें- सीबीआई भगवा पंख वाला तोता...कपिल सिब्बल बोले-मालिक जो कहता है यह वही करेगा
2020 में सीबीआई द्वारा केस दर्ज करने के बाद पशु तस्करी घोटाला मामले में अनुब्रत मंडल का नाम सामने आया था। सीबीआई के अनुसार 2015 और 2017 के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा 20 हजार से अधिक मवेशियों के सिर जब्त किए थे। सीमा पार उनकी तस्करी की जा रही थी।
यह भी पढ़ें- घर पर CBI के छापे के एक दिन बाद मनीष सिसोदिया ने कहा- 2024 में मोदी vs केजरीवाल होगा