CBI ने जम्मू-कश्मीर में रिश्वत लेते 2 Garrison इंजीनियर्स को किया रंगे हाथ गिरफ्तार

Published : Jan 08, 2022, 08:14 PM ISTUpdated : Jan 08, 2022, 10:08 PM IST
CBI ने जम्मू-कश्मीर में रिश्वत लेते 2 Garrison इंजीनियर्स को किया रंगे हाथ गिरफ्तार

सार

सीबीआई ने जम्मू कश्मीर में रिश्वत मांगने वाले दो इंजीनियर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया गया है।

नई दिल्ली। सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के गरीसन इंजीनियर के आफिस में काम करने वाले दो इंजीनियर्स को अरेस्ट किया है। इन पर 25 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। 20 हजार रुपये के साथ इनको रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एक निजी फर्म ने शिकायत दर्ज कराई थी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बताया कि गैरीसन इंजीनियर, एमईएस, सतवारी, जम्मू (जम्मू-कश्मीर) के कार्यालय में कार्यरत एक सहायक गैरीसन इंजीनियर और एक कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप को तीनों ने स्वीकार भी कर लिया है।

निजी फर्म की शिकायत पर केस दर्ज

फेडरल जांच एजेंसी ने कहा कि एक निजी फर्म से आरोपी के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। फर्म ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे जम्मू कैंट क्षेत्र में एक इमारत की विशेष मरम्मत के लिए निविदा दी गई थी। फर्म ने आरोप लगाया कि आरोपी ने अपने लंबित बिलों को संसाधित करने के लिए उनसे 25,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। अंत में फर्म ने उनके खिलाफ संघीय जांच एजेंसी से शिकायत करने का फैसला किया। 20,000/- (प्रत्येक आरोपी को 10,000/- रुपये) की रिश्वत का एक हिस्सा तुरंत और शेष राशि बाद में देने का निर्णय लिया गया।

सीबीआई शिकायत के बाद हुई सक्रिय

शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच के लिए अपने कुलीन अधिकारियों की एक टीम बनाई। सीबीआई ने शिकायतकर्ता फर्म से बात की और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने का फैसला किया। सीबीआई ने जाल बिछाकर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते व मांगते हुए आरोपी को पकड़ लिया। सीबीआई ने कहा कि जम्मू, बरेली और प्रयागराज (यूपी) सहित आरोपियों के कार्यालय और आवासीय परिसरों में भी तलाशी ली गई। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को विशेष न्यायाधीश, सीबीआई मामले, जम्मू की अदालत में पेश किया जा रहा है। सीबीआई ने कहा कि उन्होंने रिश्वत की राशि बरामद कर ली है।

यह भी पढ़ें:

महंगाई के खिलाफ Kazakhstan में हिंसक प्रदर्शन, 10 से अधिक प्रदर्शनकारी मारे गए, सरकार का इस्तीफा, इमरजेंसी लागू

New Year पर China की गीदड़भभकी, PLA ने ली शपथ-Galvan Valley की एक इंच जमीन नहीं देंगे

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते